scriptछुट्टी से पहले स्कूल के पिलर ने ली मासूम की जान | Before vacation, a school pillar took the life of an innocent child | Patrika News
बाड़मेर

छुट्टी से पहले स्कूल के पिलर ने ली मासूम की जान

चौहटन उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाकाणा नाडी स्कूल के जर्जर पिलर ढहने के साथ ही मुख्य गेट गिरने से दो छात्राएं गंभीर घायल हो गई। गंभीर घायल एक छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी छात्रा का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग व चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई।

बाड़मेरMar 22, 2025 / 09:08 pm

Ratan Singh Dave

बाड़मेर
चौहटन उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाकाणा नाडी स्कूल के जर्जर पिलर ढहने के साथ ही मुख्य गेट गिरने से दो छात्राएं गंभीर घायल हो गई। गंभीर घायल एक छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी छात्रा का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग व चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई।
पुलिस के अनुसार राप्रावि बाकाणा नाडी स्कूल में शनिवार को निर्धारित समय दोपहर ४ बजे पर छुट्टी होने के बाद छात्राएं घर लौट रही थी। इस दौरान मुख्य गेट के पास जर्जर पिलर ढह गया। हादसे में दो छात्राएं पत्थरों के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गई। दोनों घायलों को चौहटन के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर जिला अस्पताल रैफर किया। जहां छात्रा विमला (०७) पुत्री महावीरकुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा चतुर्थ कक्षा में अध्ययनरत थी। वहीं एक गंभीर घायल छात्रा मीनाक्षी (०६) पुत्री घंमडाराम बेनीवाल का उपचार चल रहा है। वह ततृीय कक्षा में अध्ययनरत है। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। एसीबीईओ अमराराम ने बताया कि राप्रावि बाकाणा नाडी स्कूल में हादसा हुआ है। घटनाक्रम की जांच करवा रहे है।
स्कूल में १७ नामांकन, दो शिक्षक पदस्थापित
राप्रावि बाकाणा नाडी में १७ विद्यार्थियों का नामांकन है। यहां दो शिक्षक पदस्थापित है।

Hindi News / Barmer / छुट्टी से पहले स्कूल के पिलर ने ली मासूम की जान

ट्रेंडिंग वीडियो