scriptBarmer News: इलेक्ट्रानिक स्कूटी स्टार्ट करते ही लगी आग, मची भगदड़; धू-धूकर जलने लगी गाड़ी, मालिक ने भागकर बचाई जान | Fire broke out electronic scooter | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: इलेक्ट्रानिक स्कूटी स्टार्ट करते ही लगी आग, मची भगदड़; धू-धूकर जलने लगी गाड़ी, मालिक ने भागकर बचाई जान

Barmer News: इलेक्ट्रानिक स्कूटी में चाबी लगाकर स्टार्ट करने के दौरान अचानक आग लग गई।

बाड़मेरFeb 19, 2025 / 09:25 am

Alfiya Khan

bike
बाड़मेर। ईवी को स्टार्ट करने के लिए जैसे ही मालिक ने चाबी लगाई, अचानक से आग लग गई। ईवी सवार ने भागकर खुद को बचाया। आसपास से पानी लाकर आग को बुझाया, तब तक वाहन पूरी तरह से जल गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार सुभाष चौक के रहने वाले सवाईराम ने सुबह घर से रवाना होने के लिए ईवी को स्टार्ट किया, तभी उसमें धुआं उठा और आग की लपटें उठने लगी। आग देखकर वह हड़बड़ा गया। आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी उड़ेलकर आग पर काबू का प्रयास किया। लेकिन आग काफी तेज होने पर मशक्कत के बाद बुझ पाई।

तीन साल पहले खरीदी

इलेक्ट्रिक स्कूटी तीन साल पहले खरीदी थी। पूर्व में ईवी में कोई दिक्कत नहीं आई थी। लेकिन मंगलवार को स्टार्ट करने के दौरान वाहन में आग लग गई।

राइड के तुरंत बाद चार्ज पर न लगाएं

इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के तुरंत बाद उसकी बैटरी चार्ज करने से बचें। कम से कम 30 मिनट रुकें, इसके बाद चार्ज पर लगाएं। इससे बैटरी की लाइफ भी बढ़ती है। वाहन के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) को फॉलो करेंगे तो आग की घटना से बचा जा सकता है।

कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे तो रोक सकते है ईवी में आग

●गर्मी से बचाए रखें
●ईवी को सीधी धूप में पार्क करने और गर्म वातावरण में नहीं रखें। वाहन के चलने के दौरान लिथियम-आयन बैटरी पैक बहुत अधिक गर्म हो जाता है। धूप व गर्म वातावरण में रखने से बैटरी ठंडी नहीं होती है। इससे आग लगने की संभावना बढ़ सकती है।
●टू-व्हीलर ईवी को शेड के नीचे और हवादार जगह पर पार्क करने से बैटरी को प्राकृतिक रूप से ठंडा होने में मदद मिलती है।

Hindi News / Barmer / Barmer News: इलेक्ट्रानिक स्कूटी स्टार्ट करते ही लगी आग, मची भगदड़; धू-धूकर जलने लगी गाड़ी, मालिक ने भागकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो