तीन साल पहले खरीदी
इलेक्ट्रिक स्कूटी तीन साल पहले खरीदी थी। पूर्व में ईवी में कोई दिक्कत नहीं आई थी। लेकिन मंगलवार को स्टार्ट करने के दौरान वाहन में आग लग गई।राइड के तुरंत बाद चार्ज पर न लगाएं
इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के तुरंत बाद उसकी बैटरी चार्ज करने से बचें। कम से कम 30 मिनट रुकें, इसके बाद चार्ज पर लगाएं। इससे बैटरी की लाइफ भी बढ़ती है। वाहन के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) को फॉलो करेंगे तो आग की घटना से बचा जा सकता है।कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे तो रोक सकते है ईवी में आग
●गर्मी से बचाए रखें●ईवी को सीधी धूप में पार्क करने और गर्म वातावरण में नहीं रखें। वाहन के चलने के दौरान लिथियम-आयन बैटरी पैक बहुत अधिक गर्म हो जाता है। धूप व गर्म वातावरण में रखने से बैटरी ठंडी नहीं होती है। इससे आग लगने की संभावना बढ़ सकती है।
●टू-व्हीलर ईवी को शेड के नीचे और हवादार जगह पर पार्क करने से बैटरी को प्राकृतिक रूप से ठंडा होने में मदद मिलती है।