सिंधु नदी का पानी पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा पहुंचता है और यह इलाका उपजाऊ है। सिंध पाकिस्तान के अंतिम छोर का इलाका है जहां पानी को लेकर विकट हालात है और पेयजल के लिए भी लोग तरस रहे है। सिंध हिन्दू बाहुल्य इलाका भी है। पाकिस्तान ने हाल ही में 3.3 अरब की ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव योजना बनाई है जिससे दक्षिण पंजाब के चोलिस्तान इलाके में 06 नहरों का निर्माण कर इस इलाके की अनुपजाऊ और शुष्क जमीन को उपजाऊ बनाने की योजना है।
सिंध प्रांत इस योजना के विरोध में उतर आया है। सिंध का आरोप है कि पंजाब और सिंध के बीच में पूर्व में जल वितरण को समझौता हो रखा है,जिसको तोड़ा जा रहा है। सिंध के हिस्से का पानी पंजाब को मिलेगा तो सिंध प्यासा ही रह जाएगा। हालात यह है कि पिछले तीन दिन से सिंध के थारपारकर, मिठी, बदाह, सुजावल, कंधकोट, शहदाद कोट, काशमेार, लरकाना, घोटकी सहित अधिकांश इलाको में बाजार , परिवहन और रेल तक बंद करवाकर विरोध हो रहा है। पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी भी इसमें सहयोग कर रही है।