scriptस्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा’ काम, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया हड़कंप; 3 राज्यों की 5 लड़कियां पकड़ी | Police raid in Balotra spa center, five girls and three boys arrested | Patrika News
बाड़मेर

स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा’ काम, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया हड़कंप; 3 राज्यों की 5 लड़कियां पकड़ी

बालोतरा जिले के पचपदरा में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। जहां अन्य राज्यों की पांच युवतियों व तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बाड़मेरFeb 09, 2025 / 03:03 pm

Anil Prajapat

बालोतरा। राजस्थान में आए दिन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती है। स्पा सेंटरों की आड़ में गंदे काम हो रहे है। जिसकी सूचना पर पुलिस छापामारी भी करती है। इसके बाद भी स्पा सेंटर में बेखौफ गंदे काम हो रहे है। ताजा मामला राजस्थान के बालोतरा जिले में सामने आया है।
जिले के पचपदरा में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। जहां अन्य राज्यों की पांच युवतियों व तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस को देखते ही मच गया हड़कंप

पुलिस जैसे ही स्पा सेंटर पर पहुंची तो वहां के हालात देखकर दंग रह गई। वहीं, पुलिस को देखकर स्पा सेंटर में मौजूद लड़के-लड़कियां बुरी तरह घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। तभी पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इस दौरान स्पा सेंटर मालिक भाग छूटा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

हसीन वादियों में बने स्पा सेंटर में अचानक पहुंची पुलिस, 12 युवतियों के साथ मिले 4 युवक, गिरफ्तार

अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर की छापेमारी

थानाधिकारी ओमप्रकाश खोखर ने बताया कि पचपदरा में लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में संचालित अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। जिस पर टीम ने दोपहर करीब एक बजे मार्डन व एनडी स्पा सेंटर में कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में जमीनों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े का नया खेल, इन जिलों में पकड़ी 16 करोड़ की चोरी; 430 से अधिक लोगों को नोटिस

तीन राज्यों की पांच लड़कियां अरेस्ट

यहां अनैतिक गतिविधियां करते पाए जाने पर रिंकू निवासी उत्तरप्रदेश, हाकम निवासी बालोतरा व अयुब निवासी पोकरण सहित बंगाल, कलकत्ता व मुंबई की पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस ने पिछले दिनों बाड़मेर शहर में कई स्पा सेंटर पर छापामारी की थी। वहां भी स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किए जा रहे थे।

Hindi News / Barmer / स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा’ काम, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया हड़कंप; 3 राज्यों की 5 लड़कियां पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो