scriptBarmer News: राजस्थान के बाड़मेर में एसडीएम ने डॉक्टर को धमकाया, बोले- अभी पुलिस के हवाले कर दूंगा, देखें वीडियो | SDM Badrinarayan threatened the doctor of Sedwa CHC in barmer | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में एसडीएम ने डॉक्टर को धमकाया, बोले- अभी पुलिस के हवाले कर दूंगा, देखें वीडियो

Barmer News: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा का निरीक्षण करने पहुंचे उपखंड अधिकारी ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले करने धमकी दे डाली। जानिए क्या है पूरा मामला?

बाड़मेरFeb 02, 2025 / 11:47 am

Anil Prajapat

SDM-Badrinarayan
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में डॉक्टर को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा में उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने डॉक्टर को धमकी देते हुए पुलिस के हवाले करने की बात कही। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, चिकित्सकों के संघ ने रोष जताते हुए रविवार को काली पट्टी बांधकर विरोध करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, हुआ यूं कि एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक पर गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि जो बेड पर मरीज है, उसे चैक करो। यह मेरा ऑर्डर है। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक को पुलिस के हवाले करने की बात भी कही।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने घटनाक्रम को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही रविवार को ओपीडी के दौरान काली पट्टी बांधकर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टर ओपीडी कार्य का बहिष्कार करेंगे।

निरीक्षण के बाद दिए नोटिस

निरीक्षण के दौरान सीएचसी में नर्सिंग ऑफिसर मोहनलाल मीना, एलटी बाबूलाल, पंकज कुमार और नेत्र सहायक ओमप्रकाश अनुपस्थित मिले, जिन्हें एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है।
यह भी पढ़ें

जयपुर के 50 हजार लोगों को एक साल से जमीन के पट्टों का इंतजार, JDA क्यों कर रहा देरी? सामने आई असली वजह

एसडीएम विश्नोई ने चिकित्सा अधिकारी रामस्वरूप रावत को सीएचसी में उपचाररत मरीजों के प्रति संवेदनशीलता से पेश आने के निर्देश दिए। उपखण्ड मुख्यालय सेड़वा स्थित सामुदायिक हेल्थ सेंटर पर ख़राब एक्सरे मशीन को उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई के निर्देश के बाद ठीक करवाया गया। ऐसे में अब मरीजों को एक्सरे जांच के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

Hindi News / Barmer / Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में एसडीएम ने डॉक्टर को धमकाया, बोले- अभी पुलिस के हवाले कर दूंगा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो