रोड किनारे बातचीत कर रहे थे पति-पत्नी
पीड़ित महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और वो अपने तीनों बच्चों को लेकर बड़वानी में अपने मायके आ गई थी। यहां एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर महिला अस्पताल में थी। पति भी बच्चे की तबीयत खराब होने का पता चलने पर अस्पताल पहुंचा था। यहां से वापस लौटते वक्त पति-पत्नी रात करीब 11 बजे बड़वानी बायपास के पास बैठकर अपना विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे थे तभी दरिंदों की उन पर नजर पड़ गई।
ड्राइविंग लाइसेंस लेने घर लौटा पति तो बीवी को प्रेमी के साथ देखा, अब हुआ ये…
पति को पीटा, पत्नी से दरिंदगी
पति-पत्नी को रोड किनारे बैठा देख कार सवार शुभम यादव ने सोचा कि दोनों किसी अनैतिक काम से बैठे हैं। शुभम ने तुरंत अपने साथियों दानिश मंसूरी, पुष्पेंद्र, रितिक व एक अन्य नाबालिग को बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के पति के साथ मारपीट की जिसके कारण वो भाग गया और फिर महिला को जबरदस्ती अपने साथ एक खेत में ले गए जहां उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने रितिक को छोड़कर बाकी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।