scriptराजकॉप सिटीजन ऐप : कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 3 हजार महिलाओं व बेटियों ने दिखाया विश्वास | patrika raksha kavach | Patrika News
बस्सी

राजकॉप सिटीजन ऐप : कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 3 हजार महिलाओं व बेटियों ने दिखाया विश्वास

यह ऐप बेटियों और महिलाओं के लिए तो अत्यंत लाभदायी है। सभी को डाउनलोड करना चाहिए। इससे सुरक्षा मजबूत होगी।

बस्सीFeb 16, 2025 / 04:53 pm

vinod sharma

patrika raksha kavach

बेटियाें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजकॉप सिटीजन ऐप मददगार है।

बेटियाें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजकॉप सिटीजन ऐप मददगार है। उन्हें अपने मोबाइल में राजस्थान पुलिस का ‘राजकॉप सिटीजन’ ऐप अवश्य डाउनलोड कर लेना चाहिए। क्योंकि यह किसी भी मुसीबत में आपके लिए मददगार साबित होगा। पुलिस ने बेटियों की सहायता के लिए यह ऐप बनाया है, जिसमें किसी भी परेशानी, शोषण अथवा प्रताड़ना के दौरान एक क्लिक पर पुलिस तक सूचना पहुंच जाती है। इस ऐप के कारण अब तक कई बेटियों व महिलाओं को तत्काल मदद मिली है। कोटपूतली बहरोड़ जिले में अब तक बेटियों सहित करीब 3 हजार लोग यह ऐप डाउनलोड कर चुके है। नया फीचर ‘नीड हेल्प’ कारगर राजस्थान पुलिस के राजकॉप ऐप पर नया फीचर ‘नीड हेल्प’ और ‘यात्रा सूचना’ विकसित किया गया है। नीड हेल्प दो तरह से बेटियों की सहायता करता है। पहली आपातकालीन व दूसरी गैर आपातकालीन। यदि आप आपातकालीन स्थिति में है और आपको तुरंत सहायता की जरूरत है तो आप इस विकल्प का चयन करें। पुलिस जल्द से जल्द आपके पास पहुंचेगी। गैर आपातकालीन स्थिति में भी पुलिस मदद करेगी, लेकिन उसमें पुलिस तय करेगी कि कब और कैसे सहायता करनी है।
पूर्व में दे सकते हैं यात्रा सूचना
यात्रा सूचना फीचर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यदि कोई महिला अकेली यात्रा कर रही है तो वह इस फीचर का उपयोग कर सकती है। वह पुलिस और परिवारिक सदस्यों को वाहन के नंबर और अन्य जानकारी दे सकती है। वह फोटो और वीडियो भी अपलोड कर सकती है।
पत्रिका रक्षा कवच

ये नागरिक सेवाएं भी उपलब्ध
-इस ऐप के जरिए आप अपनी एफआईआर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर बंद है।
-पुलिस सपर्क निर्देशिका, पुलिस थानों से लेकर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर जान सकते हैं।
-किराएदार या नौकर का पुलिस सत्यापन करवा सकते हैं।
-साइबर फ्रॉड की सूचना और रिपोर्ट करवा सकते हैं।
-अपनी पंजीकृत शिकायत को ट्रेक कर सकते है।
-एसओएस पेनिक बटन से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
टॉपिक एक्सपर्ट…..
यह ऐप बेटियों और महिलाओं के लिए तो अत्यंत लाभदायी है। सभी को डाउनलोड करना चाहिए। इससे सुरक्षा मजबूत होगी। अन्य सेवाओं के लिए इस ऐप की मदद लेनी चाहिए। पुलिस हर समय सहायता के लिए उपलब्ध है
-वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली

Hindi News / Bassi / राजकॉप सिटीजन ऐप : कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 3 हजार महिलाओं व बेटियों ने दिखाया विश्वास

ट्रेंडिंग वीडियो