scriptSummer Skincare Tips For Men: गर्मियों में पुरुष ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल | Summer Skincare tips for men how men should take care of their skin in summer | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Summer Skincare Tips For Men: गर्मियों में पुरुष ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल

Summer Skincare Tips For Men: धूप, पसीना, और धूल पुरुषों की त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में पुरुषों को अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यहां कुछ गर्मियों के लिए पुरुषों के स्किनकेयर टिप्स दिए गए हैं, जिनसे पुरुष भी अपनी त्वचा को ग्लोइंग रख सकते हैं।

भारतApr 05, 2025 / 06:43 am

MEGHA ROY

Skincare tips for men

Skincare tips for men

Summer Skincare Tips For Men: गर्मी के मौसम में पसीना होना आम बात है, लेकिन मर्दों का पसीना ज्यादा निकलता है। ऐसे में पुरुषों के लिए भी गर्मी के मौसम में स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसलिए यहां कुछ गर्मियों के लिए पुरुषों के स्किनकेयर टिप्स दिए गए हैं, जिनसे पुरुष भी अपनी त्वचा को ग्लोइंग रख सकते हैं।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

गर्मियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल पुरुषों को भी करना बहुत जरूरी है। इससे त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से बचाया जा सकता है।

त्वचा को हाइड्रेट रखना

गर्मियों में त्वचा की नमी चली जाती है, इसलिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए पानी पीना और हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Summer Lip Care: गर्मी में होठों को कोमल और गुलाबी बनाए रखने के लिए अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

क्लिन्जर

गर्मियों में धूल और पसीने से बचना बहुत जरूरी है। इसके लिए त्वचा को नियमित रूप से क्लिन्जर की मदद से साफ करें।

एक्सफोलिएट करना

गर्मियों में पुरुषों को भी अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरूरी है। इससे त्वचा की डेड सेल्स निकल जाती हैं और त्वचा चमकदार हो जाती है।

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

गर्मियों में लाइटवेट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा को हाइड्रेट रखा जा सकता है और त्वचा पर अतिरिक्त तेल नहीं जमता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Summer Skincare Tips For Men: गर्मियों में पुरुष ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल

ट्रेंडिंग वीडियो