scriptSummer Fashion Style: गर्मी में दिखना है कूल और कंफर्टेबल, तो श्वेता तिवारी से लें समर फैशन इंस्पिरेशन | Summer Fashion Style want to look cool and comfortable then take fashion inspiration from Shweta Tiwari | Patrika News
फैशन

Summer Fashion Style: गर्मी में दिखना है कूल और कंफर्टेबल, तो श्वेता तिवारी से लें समर फैशन इंस्पिरेशन

Summer Fashion Style: गर्मी ने दस्तक तो दे दी है, ऐसे में अगर आप भी अपने समर फैशन में कुछ ट्रेंडी स्टाइल को शामिल करना चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी की ये बोल्ड और कूल स्टाइल को अपना सकती हैं।

भारतApr 05, 2025 / 01:48 pm

MEGHA ROY

Summer Fashion Style

Summer Fashion Style

Summer Fashion Style: गर्मियों में फैशन का मतलब सिर्फ आराम और कूल लुक नहीं, बल्कि स्टाइल भी होता है। अगर आप गर्मी में फैशनेबल और कंफर्टेबल दिखना चाहती हैं, तो टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनका फैशन बिल्कुल क्लासिक और ट्रेंडी होते हैं। यहां समर सीजन के लिए कुछ बेहद स्टाइलिश और आरामदायक ड्रेस आईडिया दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ड्रेस

Summer fashion trends 2025
Summer fashion trends 2025
गर्मियों में हम कुछ ऐसा पहनना पसंद करते हैं जो आरामदायक लेकिन फैशनेबल और ट्रेंडी हो। ऐसे में ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ड्रेस गर्मियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस तस्वीर में श्वेता तिवारी ने इस ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ड्रेस को शानदार तरीके से कैरी किया है। इस ड्रेस में एम्बलिश्ड या फ्लोरल प्रिंट्स आपको स्टाइलिश और कूल लुक देते हैं, साथ ही यह गर्मी में आरामदायक भी है।
इसे भी पढ़ें- Shweta Tiwari: रेड आउटफिट में श्वेता तिवारी ने बढ़ाई धड़कनें…

समर प्रिंटेड मिनी ड्रेस

Summer dresses for women
Summer dresses for women
गर्मी में मिनी प्रिंटेड ड्रेस का काफी ट्रेंड देखने को मिलता है क्योंकि यह ड्रेस आपको न सिर्फ कंफर्टेबल रखेगी, बल्कि स्टाइलिश भी बनाएगी। श्वेता तिवारी की समर प्रिंटेड मिनी ड्रेस गर्मी में के लिए एक सही चॉइस है।

समर कोटशॉर्ट

Summer wardrobe must-haves
Summer wardrobe must-haves
अगर आप गर्मी में कुछ हल्का और आरामदायक पहनना चाहते हैं तो श्वेता तिवारी का यह समर कोटशॉर्ट्स लुक एक शानदार चॉइस होगा क्योंकि यह आपको न सिर्फ कूल लुक देगा, बल्कि इसकी लाइट फैब्रिक आपको गर्मी से राहत भी देगी।

Dramatic Front Slit ड्रेस

Summer fashion for hot weather
Summer fashion for hot weather
अगर आप कुछ अलग और ड्रामेटिक चाहती हैं, तो फ्रंट स्लिट ड्रेस एक बेहतरीन विकल्प है। यह ड्रेस श्वेता का स्टाइल है जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बनाता है। यह ड्रेस आपको फैशनेबल और सेंसुअल लुक देने के साथ-साथ गर्मी में आराम भी देती है। किसी भी समर पार्टी के लिए यह एक अच्छा चॉइस हो सकता है।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Summer Fashion Style: गर्मी में दिखना है कूल और कंफर्टेबल, तो श्वेता तिवारी से लें समर फैशन इंस्पिरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो