scriptSummer Skincare Tips: चिलचिलाती धूप में स्किन को बचाने के घरेलू उपाय | Summer Skincare Tips Home remedies to protect skin in scorching sun Remove sunburn dark skin naturally | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Summer Skincare Tips: चिलचिलाती धूप में स्किन को बचाने के घरेलू उपाय

Summer Skincare Tips: चिलचिलाती धूप में त्वचा को बचाने के लिए कई घरेलू उपाय हैं जो आपकी त्वचा को होने वाली समस्याओं से बचा सकते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

भारतApr 10, 2025 / 01:01 pm

MEGHA ROY

How to fix sunburned skin at home

How to fix sunburned skin at home

Summer Skincare Tips: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी अब लोगों का हाल बेहाल करने लगी है। ऐसे में गर्मी का डायरेक्ट असर त्वचा पर कई तरीकों से पड़ता है । सनबर्न, पिम्पल्स, दाग-धब्बे, खुजली और लालिमा जैसी समस्याएं होती हैं, और चेहरे की चमक भी चली जाती है, जिससे काफी लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में घर पर ही कुछ प्राकृतिक घरेलू उपाय करके त्वचा को बेहतर किया जा सकता है। यहां कुछ घरेलू फेसपैक और लगाने के तरीके बताए गए हैं।

एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)

गर्मी में धूप का असर त्वचा पर सीधे तौर पर पड़ता है, जिससे सनबर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल एक बेहतरीन समाधान हो सकता है क्योंकि इसमें ठंडक पहुंचाने और जलन से राहत देने वाले गुण होते हैं। इसके लिए ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालें और इसे त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं। कुछ मिनटों तक छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- Summer Skincare tips for men: गर्मियों में पुरुष ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल

खीरा (Cucumber)

गर्मियों में त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है, ऐसे में खीरे को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसके लिए खीरे को काटकर उसके स्लाइस चेहरे और शरीर पर रखें या फिर खीरे का रस निकालकर त्वचा पर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

नारियल तेल (Coconut oil)

गर्मी में त्वचा की नमी कम हो जाती है, ऐसे में नारियल तेल का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। नारियल तेल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के गुण होते हैं जो त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। ध्यान रखें, जब भी आप बाहर निकलें तो त्वचा पर नारियल तेल लगाकर जाएं। यह आपकी त्वचा को सुरक्षित और मुलायम बनाए रखेगा।

नींबू और शहद (Lemon and Honey)

नींबू में विटामिन C और शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने और उसे साफ रखने में मदद करते हैं। इसके उपयोग के लिए नींबू का रस और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

दही और हल्दी (Curd and turmeric)

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को साफ और मुलायम बनाता है, जबकि हल्दी में सूजन को कम करने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके लिए दही और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Summer Skincare Tips: चिलचिलाती धूप में स्किन को बचाने के घरेलू उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो