scriptBenefits Of Alum For Skin: गर्मियों में स्किन पर फिटकरी लगाना सही है या नहीं? | Benefits of alum for apply on skin in summer right or not Fitkari Ke Fayde | Patrika News
लाइफस्टाइल

Benefits Of Alum For Skin: गर्मियों में स्किन पर फिटकरी लगाना सही है या नहीं?

Benefits of alum for skin:फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, यह त्वचा को कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। आइए जानते हैं गर्मियों में इसके इस्तेमाल करने के तरीके।

भारतApr 12, 2025 / 04:24 pm

MEGHA ROY

How to apply alum in face

How to apply alum in face

Alum for skin: गर्मियों के मौसम में स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इस मौसम में स्किन अधिक Sensitive and Problematic हो सकती है। फिटकरी एक प्राकृतिक तत्व है जो स्किन के लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है। यहां हम फिटकरी के फायदों और इसके उपयोग के तरीकों के बारे में बताए है।

फिटकरी के फायदे (Benefits of Alum)

फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन को बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन से बचाते हैं। यह स्किन को साफ करने में भी मदद करती है और त्वचा के पोर्स को खोलने में सहायक होती है। फिटकरी के एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं।

फिटकरी का उपयोग कैसे करें (How to use alum)

फिटकरी और गुलाब जल

फिटकरी पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे स्किन पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में भी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Summer Skincare Tips: चिलचिलाती धूप में स्किन को बचाने के घरेलू उपाय

फिटकरी और पानी का टॉनिक

एक गिलास पानी में फिटकरी डालें और इसे अच्छी तरह घोल लें। इस पानी से रोजाना अपने चेहरे को साफ करें या त्वचा पर लगाने के लिए रुई का उपयोग करें। यह स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को दूर रखेगा और ताजगी बनाए रखेगा।

फिटकरी का फेस पैक

फिटकरी पाउडर, हल्दी और बेसन को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे स्किन पर लगाएं। यह त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।

ध्यान रखने योग्य बातें (Things to keep in mind)

फिटकरी का उपयोग करते समय कुछ सावधानियाँ बरतना जरूरी है। सबसे पहले, अगर आपको फिटकरी से एलर्जी है तो इसका पैच टेस्ट अवश्य करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि फिटकरी को अधिक समय तक त्वचा पर न लगाएं, क्योंकि यह स्किन को ड्राय (सूखा) बना सकती है। फिटकरी के उपयोग के बाद स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज जरूर करें, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहे।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Benefits Of Alum For Skin: गर्मियों में स्किन पर फिटकरी लगाना सही है या नहीं?

ट्रेंडिंग वीडियो