श्रुति हासन की हेयर केयर सीक्रेट
तिल के तेल के फायदे जो बनाएंगे बालों को हेल्दी और खूबसूरत
बालों की जड़े होती हैं मजबूत
तिल का तेल ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को अंदर से पोषण देता है। यह पतले बालों को मोटा बनाने में मददगार साबित होता है।हेयर फॉल में मिलती है राहत
बालों का झड़ना आज एक आम समस्या बन चुकी है, लेकिन तिल का तेल बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है और झड़ने से रोकता है। इसमें मौजूद मिनरल्स जैसे कि आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और जिंक स्कैल्प को पोषण देते हैं।डैंड्रफ से छुटकारा
इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प पर जमा गंदगी और डैंड्रफ को साफ करने में कारगर हैं। इससे स्कैल्प हेल्दी रहता है और खुजली जैसी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।स्कैल्प की सूजन में राहत
अगर स्कैल्प में इरिटेशन या सूजन होती है, तो तिल का तेल एक नैचुरल कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है और सूजन को कम करने में मदद करता है।बालों में आता है नेचुरल शाइन
तिल का तेल बालों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है, जिससे बालों में प्राकृतिक चमक आती है। इससे बाल हेल्दी, स्मूद और खूबसूरत नजर आते हैं।कैसे करें इस्तेमाल? Shruti Haasan की तरह अपनाएं ये तरीका
-2 टेबलस्पून तिल का तेल लें।-इसमें 1 टेबलस्पून नारियल या बादाम का तेल मिलाएं।
-इस मिक्सचर को हल्का गर्म कर लें।
-अब इसे स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से मसाज करें।
-1-2 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें।
-माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।