scriptCG Election 2025: प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी, घर घुसकर दी अश्लील गलियां | Candidate received death threats, entered his house and gave obscene | Patrika News
बेमेतरा

CG Election 2025: प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी, घर घुसकर दी अश्लील गलियां

CG Election 2025: भोलाशंकर वर्मा को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे हो सहयोग कर रहे हो नामांकन वापस कराओ कहते हुए उन्हें भी अश्लील गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा एवं रॉड से जानलेवा हमला किया।

बेमेतराFeb 08, 2025 / 03:14 pm

Love Sonkar

CG Election 2025: प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी, घर घुसकर दी अश्लील गलियां
CG Election 2025: कंडरका चौकी क्षेत्र से लगभग दस किमी की दूरी पर स्थित ग्राम खुड़मुड़ा का एक मामला सामने आया है जहां 5 फरवरी की रात लगभग 12.30 बजे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 सुरहोली से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी खुड़मुड़ा निवासी भोला शंकर वर्मा को सूरज साहू ग्राम कुम्ही, चतुर साहू सिलघट निवासी दो लोग व अन्य के द्वारा घर का दरवाजा जबरदस्ती खोलकर अश्लील गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG crime news: थाने में भाई ने कहा- जेल प्रहरी अक्सर मेरी बहन से करता है छेड़छाड़, हत्या की देता है धमकी

इस दौरान भोलाशंकर के समर्थक मनीष देवांगन और तेजेश्वर पाल बीच बचाव करने लगे तो भोलाशंकर वर्मा को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे हो सहयोग कर रहे हो नामांकन वापस कराओ कहते हुए उन्हें भी अश्लील गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा एवं रॉड से जानलेवा हमला किया। हमले में मनीष देवांगन को कमर, पीठ, दोनों जांघ, दोनों पैर के घुटने एवं मध्य ऊँगली में चोट आई है तो वहीं तेजश्वर पाल को दाहिने हाँथ की कलाई बाएँ हाँथ के कोहनी के पास एवं दाएं पाँव के घुटने में चोटें आयी है।
मामले को लेकर जिला पंचायत प्रत्याशी भोला शंकर वर्मा ने कंडरका चौकी में 6 फरवरी को एफ आईआर दर्ज कराई है।। कंडरका चौकी पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले सभी लोगों के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 115 (2), 333, 191(2) 191(3), 190 बीएनएस का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध क़र विवेचना में लिया गया है।

Hindi News / Bemetara / CG Election 2025: प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी, घर घुसकर दी अश्लील गलियां

ट्रेंडिंग वीडियो