दरअसल, घटना बैतूल जिले के ग्राम तरोड़ा बुजुर्ग की है। जहां ससुर और दामाद शराब पीने गांव में गए थे। गांव में दोनों ने छककर शराब पी। गांव से लौटकर आए और घर में कुछ देर बातचीत भी की। बताया जाता है कि, बात करते करते दोनों (ससुर दामाद) अचानक से बेहोश हो गए। दोनों को तत्काल मुलताई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।