पति के सामने पत्नी से की शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, फिर हुआ ये…
जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इवनाती ने बताया जिस युवती की शादी जुड़ी थी उससे अजय एक तरफा प्यार करता था। शादी जुड़ने पर यह बात आरोपी को नगवार गुजरी। अजय ने बैतूलबाजार के लोगों के नाम की फर्जी सिम बनाई और दोस्तों की मदद से लड़के पक्ष को फोन किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी अजय अजय यादव, अविनाश यादव और प्रवीण सोलंकी सांवगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय ने जिस युवती की शादी तुड़वाई है वो उससे रेप भी कर चुका है और इसकी शिकायत युवती ने पुलिस में दर्ज कराई थी।