जंगल में मिली थी क्षत विक्षत लाश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मार्च को छिंदवाड़ा के थाना आठनेर में झामलाल निवासी वनग्राम ने अपने 15 साल के नाबालिग बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा 14 मार्च से लापता है। पुलिस नाबालिग की तलाश कर ही रही थी कि 22 मार्च को ठेसका गांव के जंगल में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जब झामलाल को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो बेल्ट व कपड़ों से शव की शिनाख्त पिता झामलाल ने बेटे के तौर पर की।
मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..
ससुराल की जायदाद के लिए मार डाला
पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को नाबालिग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक मृतक की बुआ का बेटा गोपाल है जो वनग्राम छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वो मृतक की बहन से प्यार करता था और दोनों की शादी भी होने वाली है। मृतक उसकी प्रेमिका का सौतेला भाई था इसलिए उसे शक था का शादी के बाद ससुराल की सारी जायदाद उसे मिल जाएगी। उसने जायदाद के लिए साले की हत्या की साजिश रची और अपने दोस्त मुकेश पवार व एक नाबालिग के साथ मिलकर 14 मार्च की रात उसे मिलने बुलाया और जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उन्होंने शव को नाले में फेंक दिया था।