जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग बयाना के गांव ब्रह्मबाद से वृंदावन होते हुए महाकुंभ ;प्रयागराज, यूपी जा रहे थे। तभी नगला कुरवारिया के पास उनकी कार की सामने से आ रहे एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान ब्रह्मबाद निवासी गोपाल, ताहरपुर निवासी लाखन सिंह और बिसूरी निवासी रामचंद्र के रूप में हुई है। हादसे में कार सवार एक अन्य व्यक्ति भल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर ड्राइवर ने सड़क किनारे लगे पेड़ से बचने की कोशिश की, जिसके कारण कार उसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान का शटर टूट गया और ट्रेलर ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बयाना थाना पुलिस और झील चौकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के थोड़ी देर बाद उसी जगह पर एक और हादसा हुआ, जब एक बाइक सवार उसी पेड़ से टकरा गया, जिससे बचने के चक्कर में पहले ट्रेलर ने कार को टक्कर मारी थी। इस हादसे में भी तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ही जगह पर हुए दो.दो हादसों से इलाके में सनसनी फैल गई है।