UP Police Constable PET: इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की दौड़ परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करनी होगी। पीईटी परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी, जिन्होंने शारीरिक मापतौल परीक्षण (PST) और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) को पास किया है।
UP Police Bharti: इतने उम्मीदवारों का होगा चयन
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 60,244 सिपाहियों का चयन किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को नौ महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है। अंतिम चरण में चयनित अभ्यर्थियों का कैरेक्टर वेरिफिकेशन उनके गृह जिले में किया जाएगा। इसके बाद सभी 75 जिलों में एक महीने की शुरूआती ट्रेनिंग (JTC) और अन्य केंद्रों पर नौ महीने की फंडामेंटल ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी।
UP Police Bharti: दिए गए कई निर्देश
इसके साथ ही कई निर्देश भी दिए गए। जिसमें उन्होंने बताया कि निर्देश दिया गया है कि ट्रेनिंग के लिए सभी संसाधन जुटा लिए जाए। ट्रेनिंग को आधुनिक बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि ट्रेनिंग के दौरान अस्पताल में सभी व्यवस्था अच्छा हो, ताकि जरूरत पड़नेपर इन अस्पतालों का शुरूआती लाज के लिए इस्तेमाल किया जा सके।