scriptRajasthan Politics: निरीक्षण के दौरान अधिकारियों पर भड़की भरतपुर सांसद, बोलीं- ‘लड्डू बनाऊं मैं इसके…’ | Bharatpur MP Sanjana Jatav got angry on officials | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan Politics: निरीक्षण के दौरान अधिकारियों पर भड़की भरतपुर सांसद, बोलीं- ‘लड्डू बनाऊं मैं इसके…’

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

भरतपुरMar 10, 2025 / 10:48 am

Lokendra Sainger

Sajana Jatav

भरतपुर सांसद निरीक्षण के दौरान

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। सांसद यहां चल रहे घटिया निर्माण कार्य को देखकर भडक़ गईं। इस पर उन्होंने अधिकारियों की खिंचाई करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर से डस्ट को लेकर यह तक कहा दिया कि लड्डू बनाऊं मैं इसके, क्योंकि यह गीली है।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि इतनी हल्की क्वालिटी लगा रहे हो। इसका निर्माण कितने दिन रुकेगा। सांसद ने मेटेरियल की जांच करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सांसद स्टेशन मैनेजर डीसी मीणा के ऑफिस पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब रेलवे स्टेशन पर पर्यटक आते हैं तो बच्चे प्लेटफॉर्म पर उनसे भीख मांगते हैं। इससे हमारी छवि खराब होती है। साथ ही निर्माण पर ध्यान देने के लिए एक कमेटी बनाने के लिए कहा, जिससे ऐसी गतिविधियां बंद हों।
सांसद जाटव ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को जो खाना दिया जाता है, उसकी जांच कराएं। उन्होंने वेंडर्स को ड्रेस में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैंने खुद देखा है कि स्टेशन के बाहर लगे डिवाइडर से परेशानी होती है, जहां पानी पीने के लिए नल लगे हुए हैं, वहां भी काफी गंदगी है। स्टेशन मास्टर को कमियां गिनाते हुए जल्द सुधारने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद बीते कई दिन से अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच कर रही हैं। हाल ही में वे सडक़ निर्माण में इस्तेमाल हो रही खराब सामग्री को देखकर भी नाराज हुई थीं।

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan Politics: निरीक्षण के दौरान अधिकारियों पर भड़की भरतपुर सांसद, बोलीं- ‘लड्डू बनाऊं मैं इसके…’

ट्रेंडिंग वीडियो