scriptराजस्थान बजट में CM के गृह क्षेत्र को क्या मिला? जानें बड़ी घोषणाएं | Bharatupar got many gifts in Rajasthan Budget 2025 | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान बजट में CM के गृह क्षेत्र को क्या मिला? जानें बड़ी घोषणाएं

विधानसभा में बजट पेश के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह क्षेत्र को कई सौगातें मिली हैं।

भरतपुरFeb 19, 2025 / 08:57 pm

Lokendra Sainger

CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह क्षेत्र के लिए पिटारा खोल दिया। दिया कुमारी ने भरतुपर जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जानें …

पेयजल परियोजना-

-जयपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर सहित 18 शहरों में जलापूर्ति के कार्यों के लिए 1 हजार 650 करोड़ की लागत आवंटित की गई है।

-बंध बारैठा से मलाह हैड वर्क्स भरतपुर तक पुरानी 600 एमएम जीआरपी पाइप लाइन के स्थान पर डीआईके-7 पाइप लाइन बदलने का कार्य 67 करोड़ 73 लाख की लागत से किया जाएगा।
-भरतुपर में SPZ योजना में जल आपूर्ति का कार्य 10 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

जीएसएस निर्माण-

-भरतपुर के मैरथा, बिनऊआ (बयाना), लालपुर, धानोता, गगवाना (नदबई), बछामदी, माडौनी, अघापुरा (सेवर) और बारहमाफी (उच्चैन) में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने पेंशन को लेकर बजट में की बड़ी घोषणा, 1150 रुपये से बढ़कर हुई इतनी; जानें

सड़क निर्माण-

-25 करोड़ की लागत से भरतपुर – मथुरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (रेलवे स्टेशन) से मथुरा बाईपास left out portion (SH-01) (3 किमी. ) – भरतपुर

-20 करोड़ की लागत से हीरादास सर्किल से सुभाष नगर गौशाला होते हुए मथुरा – बाईपास तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य (2.50 किमी. ) – भरतपुर
-75 करोड़ की लागत से भरतपुर-अछनेरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (पार्ट ए मानसिंह सर्किल से बझेरा upto अपना घर तक) (10 किमी. ) – भरतपुर

-15 करोड़ की लागत से खेमकरण तिराहा से जघीना तक चौड़ाईकरण का कार्य (5 किमी.) -भरतपुर
-25 करोड़ की लागत से सरसों अनुसंधान केन्द्र से चामड माता मंदिर तक सिक्सलेन निर्माण कार्य (1.50 किमी. ) – भरतपुर

-158 करोड़ 81 लाख की लागत से बंध बारैठा से उच्चैन वाया खेरिया मोड सड़क (SH-43) चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य (23.50 किमी. ) – भरतपुर
-35 करोड़ की लागत से NH-21 से SH-01 से उच्चैन वाया अटारी-बछामदी सड़क (16 किमी. ) – भरतपुर

-13 करोड 40 लाख की लागत से बसई वंशी पहाड़पुर से रूपवास तक छउआ मोड़ से सिंघनिया तक (13 किमी.), महलपुर चूरा से वंशी पहाड़पुर तक सड़क (1 किमी.) (बयाना)- भरतपुर
-15 करोड़ की लागत से राजा खेमकरण चौराहे से न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क चौडाईकरण (4 किमी)- भरतपुर

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों में 5 हजार करोड़ की लागत से होंगे सड़क निर्माण कार्य; जानें कहां-कहां?

भरतपुर शहर में विकास कार्य-

-भरतपुर में सूरजपोल चौराहे से मडरपुर चौराहे तक 4 करोड़ की लागत से डामरीकरण होना प्रस्तावित है।
-भरतपुर विकास प्राधिकारण की योजना संख्या 13 न 14 में सड़कों/पार्कों एवं अन्य विकास कार्य का 95 करोड़ की लागत से होंगे।

निर्माण कार्य-

-भरतपुर में 13 करोड़ की लागत से शीशम तिराहे से काली बगीची चौराहे तक बी.टी. सड़क चौड़ाईकरण/सुदृढ़ीकरण एवं ड्रेनेज का निर्माण कार्य किया जाएगा।
-17 करोड़ 83 लाख की लागत से हीरादास चौराहे से काली बगीची चौराहे तक बी.टी./सी. सी. सड़क चौड़ाईकरण/सुदृढ़ीकरण एवं ड्रेनेज का निर्माण कार्य किया जाएगा।

-25 करोड़ की लागत से भरतपुर में SPZ योजना में विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा।
-वहीं, बयाना में 30 करोड़ की लागत से रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधी कार्य किया जाएगा।

सीवरेज और ड्रेनेज संबंधी कार्य-

भरतुपर-मथुरा बाइपास पर सेवर तिराहे से कंजौली तक नाली निर्माण कार्य (7 किमी.)

नवीन औद्योगिक क्षेत्र-

-रूपवास (बयाना) और वैर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे।

शिक्षा-

-जिले में नवीन आईटीआई कॉलेज, बयाना यूजी कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने सदन में पेश किया राजस्थान बजट-2025, जानें 15 बड़ी घोषणाएं

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान बजट में CM के गृह क्षेत्र को क्या मिला? जानें बड़ी घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो