scriptखाद्य सुरक्षा योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, चौंक गए अधिकारी, ई-मित्र संचालको की सांठगांठ से खुलेआम हो रहा था ये काम | Mewat Big Fraud Exposed In Food Security Scheme Of E Mitra Operator Bigger Than Give Up Abhiyan | Patrika News
भरतपुर

खाद्य सुरक्षा योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, चौंक गए अधिकारी, ई-मित्र संचालको की सांठगांठ से खुलेआम हो रहा था ये काम

Big Fraud Exposed In Food Security Scheme: सभी आवेदन विकास अधिकारियों की आईडी से स्वीकृत किए हैं। यह मामला गैर पात्र व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा का अवैध लाभ दिलाने एवं अवैध यूनिटों को किसी अन्य के कार्ड में जोड़े जाने का है।

भरतपुरApr 05, 2025 / 02:11 pm

Akshita Deora

food security scheme

प्रतीकात्मक तस्वीर

Food Security Scheme Big Fraud: खाद्य सुरक्षा योजना में पहले शामिल हुए धनाढ्य परिवारों को अब गिवअप अभियान के तहत बाहर भले ही का रास्ता दिखाया जा रहा है, लेकिन मेवात में गरीबों के निवाले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है।
कुछ ई-मित्र संचालक मिलीभगत कर राशन कार्ड में शामिल मूल यूनिट (प्रति व्यक्ति) को हटाकर उनके स्थान पर नई यूनिट जोड़ रहे हैं। यूं तो यूनिट घटाने-बढ़ाने के अधिकार विकास अधिकारियों को निहित है, लेकिन कई ई-मित्र संचालकों की सांठगांठ से ऐसा खुलेआम किया जा रहा है।
कामां, पहाड़ी और डीग में इस तरह से मामले सामने आए हैं। कामां, पहाड़ी और डीग क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए राशन कार्ड जारी करने एवं संशोधन करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी विकास अधिकारी हैं, लेकिन कुछ ई-मित्र संचालकों की ओर से गैर कार्यशील खाद्य सुरक्षा के राशन कार्डों में बिना किसी कारण एवं दस्तावेजों के राशन कार्ड क्रमांक की सभी मूल यूनिटों को अन्य गैर पात्र उपभोक्ताओं की यूनिट में जोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें

BPL परिवारों के फिरेंगे दिन: हर परिवार पर खर्च होंगे 1 लाख, सबसे पहले राजस्थान के 5000 गांवों में लागू होगी ये योजना

खास बात यह है कि यह सभी आवेदन विकास अधिकारियों की आईडी से स्वीकृत किए हैं। यह मामला गैर पात्र व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा का अवैध लाभ दिलाने एवं अवैध यूनिटों को किसी अन्य के कार्ड में जोड़े जाने का है।

जानिए, क्या कहते हैं कामां, पहाड़ी और डीग के अधिकारी

यह मामला संज्ञान में आया है। इसके लिए जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
जतन सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी, डीग

मैं कुछ दिन पहले ही आया हूं। पूर्व का एक मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच करा रहे हैं। कमेटी बना दी है। ई-मित्र को ब्लैक लिस्ट करने के लिए एसीपी को लिखा गया है।
-टीकम चंद मीणा, विकास अधिकारी, कामां

इस संबंध में एक पत्र डीएसओ साब के यहां से आया है। इसके लिए चार लोगों की जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-विजय जैन, विकास अधिकारी पहाड़ी

यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना में आया अपडेट, सीएम भजनलाल ने दी राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को नई पॉवर

ऐसे समझिए प्लान

केस 01: पहाड़ी में एक राशन कार्ड में बारकोड संख्या 200001979318 का है। इस संख्या के मुताबिक इसमें जाबिर (26), रबिना (24), साहेबा (5), अनशा (3) एवं अनसार (01) शामिल है। अभी इसी बार कोड संख्या के कार्ड में आधार नंबर के साथ अरशद, अरसा, एकर्स एवं अंजना के नाम शामिल कर दिए हैं।
केस 02: पंचायत समिति पहाड़ी की ग्राम पंचायत घोसिंगा के राशन कार्ड की बारकोड संख्या 200001949786 में मुनफेद नाम का मुखिया है। अब इसी राशन कार्ड की बारकोड संख्या पर अरसद, हन्नी, मोहमद, साहिला एवं साहिल के नाम दर्शा रखे हैं। इसमें इन सदस्यों की केवाईडी भी ‘डन’ दिखा रही है। खास बात यह है कि अब इसी नंबर के राशन कार्ड में मुखिया अरसद नाम का व्यक्ति है, जबकि इस राशन कार्ड में मुखिया मुनफेद के अलावा समसीदा पत्नी, अरमान एवं शहजाद बेटा तथा बरीला बेटी सदस्य के रूप में शामिल हैं।

फॉर्म नंबर – ई-मित्र यूनिट – संख्या

47463671 – कामां – 10

44449361 – श्योपुरा – 05

45421574 – डीग – 08

47441842 – डीग – 06

45455879 – भूडा गेट – 09
4762397 – कामां – 05

40310469 – तलछाना – 05

47549963 – कामां – 05

47611478 – कामां – 07

47551343 – कामां – 09

47612095 – कामां – 06
47549820 – कामां – 05

47623861 – कामां – 05

47623951 – कामां – 07

47550541 – कामां – 05

47623917 – कामां – 05

47611327 – कामां – 04
47550714 – कामां – 05

47612486 – कामां – 04

47553531 – कामां – 02

47555616 – कामां – 06

47549895 – कामां – 03

Hindi News / Bharatpur / खाद्य सुरक्षा योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, चौंक गए अधिकारी, ई-मित्र संचालको की सांठगांठ से खुलेआम हो रहा था ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो