परिजनों ने बताया कि ऋषभ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हाल ही में खरीदे गए मकान की सफाई करने पहुंचे थे। उसी दौरान आरोपियों ने लाठी.डंडों और सरिए से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले की शुरुआत उस समय हुई, जब परिवार ने मकान खरीद का हवाला दिया। घटना में ऋषभ को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं।
हमले के बाद एक आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य की तलाश जारी है। थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं विवादित मकान को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।
ऋषभ बंसल के निधन की खबर से भरतपुर में शोक की लहर है। व्यापारी वर्ग और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।