scriptBharatpur News : आवारा सांड ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में भरतपुर रेफर, ग्रामीण भयभीत | Woman Attacked by Stray Bull Critical Condition Bharatpur Referred Villagers Frightened | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News : आवारा सांड ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में भरतपुर रेफर, ग्रामीण भयभीत

Bharatpur News : बयाना में आवारा सांड का आतंक। एक आवारा सांड ने महिला पर हमला किया। जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। महिला को भरतपुर रेफर किया गया। भयभीत ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समाधान नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे।

भरतपुरApr 11, 2025 / 01:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Woman Attacked by Stray Bull Critical Condition Bharatpur Referred Villagers Frightened

फाइल फोटो

Bharatpur News : बयाना में आवारा सांड का आतंक। बयाना उपखंड के महरावर गांव के नगला गढ़ी में गुरुवार को एक महिला पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। महिला राजो (38 वर्ष) पत्नी कौशल के पेट और पीठ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को बयाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे भरतपुर रेफर किया गया।

महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा

आवारा सांड के आतंक के बारे में महरावर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम सिंह गुर्जर ने बताया कि बयाना कस्बे में सांडों के हमलों से अब तक करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है। कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। आवारा सांड खेतों और गलियों में खुलेआम घूमते रहते हैं। आम जनता आवारा सांडों से भयभीत है। खासतौर पर महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा है।

समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की है। पर प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News : आवारा सांड ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में भरतपुर रेफर, ग्रामीण भयभीत

ट्रेंडिंग वीडियो