महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की ओर से प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स एवं नोबल पुरस्कार विजेता रिचर्ड्स राबर्ट्स को डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनेरिस कॉसा) को मानद उपाधि दी जाएगी। विवि ने अपनी अकादमिक परिषद एवं प्रबंध मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया है।
बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेशचन्द्रा ने बताया कि भारतवंशी एवं प्रसिद्ध अमेरिकन अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या गुजरात के मेहसाणा के मूल निवासी थे। अमेरिकी नौसेना में अधिकारी रहीं सुनीता विलियम्स ने लारिडा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी से मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि अर्जित की है। अन्तरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली सुनीता अनेक स्पेस मिशन का हिस्सा रही हैं और कुल चार अन्तरिक्ष यात्राओं में अन्तरिक्ष के रहस्यों से जानने के लिए सैकड़ों प्रयोग व शोध पूरे किए हैं, जिससे अन्तरिक्ष संबंधी शोध में मदद मिलेगी तथा पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ेगा।
वहीं, दूसरी ओर प्रसिद्ध ब्रिटिश जीव रसायनज्ञ एवं मॉलिक्यूलर जीव विज्ञानी रिचर्ड जे. रोबर्ट्स को 1993 में फिजियोलॉजी व मेडिसिन में फिलिप एलन शार्प के साथ संयुक्त रूप से नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया। डीएनए के गूढ़ रहस्यों को जानने में रिचर्ड्स जे. रोबर्ट्स के शोध से जीव विज्ञानियों को मदद मिली है। विवि के कुलपति प्रो. रमेश चन्द्रा डिप्यूटी कान्सूल जनरल ऑफ इण्डिया डॉ. वरुण जेफ के माध्यम से सुनीता विलियस के संपर्क में हैं तथा राजभवन से इस संदर्भ में अनुमति प्राप्त होते ही कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
अप्रेल माह में प्रस्तावित है दीक्षांत समारोह
उच्च शिक्षा संस्थानों की ओर से उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद उपधियों से विभूषित किया जाता है, जिन्होंने अध्ययन के किसी क्षेत्र या समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इसी क्रम में बृज विवि ने अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स एवं नोबल पुरस्कार विजेता रिचर्ड्स राबर्ट्स को मानद उपाधि दिए जाने का निर्णय किया है। अप्रेल में प्रस्तावित पंचम दीक्षान्त समारोह में ये उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्यपाल के अनुमोदनार्थ भेजा जा रहा है।
Hindi News / Bharatpur / राजस्थान की यूनिवर्सिटी सुनीता विलियम्स और रिचर्ड्स रॉबर्ट्स को देगी मानद उपाधि, अप्रेल में दीक्षांत समारोह होना प्रस्तावित