थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि सूचना मिली कि कामां थाने के गांव बिलौंद के जंगल में कुछ साइबर ठग अपने मोबाइलों से ऑनलाइन साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर कामां थाने के एसआई अन्तुलाल ने मौके पर पहुंचकर कामां थाने के गांव बिलौंद निवासी मुबीन पुत्र रमजान मेव, आसमोहमद पुत्र अजरूद्दीन मेव व कामां थाने के गांव दौलावास निवासी अकरम पुत्र असलूप मेव को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 3 मोबाइल व 5 एटीएम कार्डों को जब्त किया है।
धमकी देकर ठगी करते थे ठग
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों ने पूछताछ करने पर बताया कि ये लोग ऑनलाइन अश्लील वीडियो के जरिए भोले भाले लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रूपए की ठगी करते थे। ठगी के रूपए को अपने फर्जी बैंक खातों में डलवाकर निजी उपयोग में लेते थे। इस कार्य में फर्जी एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड एवं फर्जी अकाउंट का उपयोग करते हैं।