scriptदेह व्यापार का भंडाफोड़! मकान मालिक चला रही थी रैकेट, अचानक पहुंची पुलिस फिर…. इस हाल में कोलकाता की युवतियां समेत 5 पकड़ाए | 5 including Kolkata girls arrested in prostitution | Patrika News
भिलाई

देह व्यापार का भंडाफोड़! मकान मालिक चला रही थी रैकेट, अचानक पहुंची पुलिस फिर…. इस हाल में कोलकाता की युवतियां समेत 5 पकड़ाए

CG News: मोहन नगर थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक कोलकाता, रायगढ़ और कांकेर की युवतियों से मकान मालकिन देह व्यापार करा रही थी…

भिलाईMay 24, 2025 / 10:53 am

Khyati Parihar

देह व्यापार का भंडाफोड़! (फोटो सोर्स- पत्रिका)

देह व्यापार का भंडाफोड़! (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: मोहन नगर थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक कोलकाता, रायगढ़ और कांकेर की युवतियों से मकान मालकिन देह व्यापार करा रही थी। पुलिस ने आरोपी मकान मालकिन शशि उपाध्याय, ग्राहक जसप्रीत सिंह और लखन सिंह के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। वहीं पकड़ाई तीन युवतियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत कार्रवाई की गई।

संबंधित खबरें

एएसपी सुखनंदन राठौर और पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर के एक मकान में देहव्यापार करने की सूचना मिली। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल टीम गठित की गई। एएसपी पद्मश्री तवर, दुर्ग सीएसपी चिराग जैन, मोहन नगर टीआई केशव राम कोसले, महिला थाना टीआई श्रद्धा पाठक और वैशाली नगर प्रभारी अमित अडानी की संयुक्त टीम ने जयंती नगर स्थिति शशि उपाध्याय के मकान में छापेमारी की। जहां तीन युवतियां और दो पुरुष को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट्स, आपत्तिजनक वस्त्र मिले। चिन्हित 500-500 रुपए की नोट युवतियों के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने इन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है। आरोपी जयंती नगर निवासी शशि उपाध्याय (63 वर्ष), लखन सिंह (32 वर्ष) और संतराबाड़ी जसप्रीत सिंह (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

मुझसे संबंध बनाओ… आधी रात घर में घुसकर युवक ने की ये डिमांड, मना करने पर महिला के साथ करने लगा ऐसी हरकत

बांग्लादेशी तो नहीं…

एएसपी ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों ने कोलकाता, रायगढ़ और कांकेर की रहवासी बताया है। दो संदिग्ध युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि कहीं उनके बांग्लादेश से तार तो नहीं जुड़े है। यह भी खुलासा किया है कि दो महीनों से इस मकान में रहकर देह व्यापार कर रही थीं।

Hindi News / Bhilai / देह व्यापार का भंडाफोड़! मकान मालिक चला रही थी रैकेट, अचानक पहुंची पुलिस फिर…. इस हाल में कोलकाता की युवतियां समेत 5 पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो