एएसपी सुखनंदन राठौर और पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि उर्तई टीआई विपिन रंगारी की टीम को सूचना मिली कि सेलूद क्षेत्र में नशीली गोलियों की सप्लाई की जा रही है। तत्काल टीम गठित कर सेलूद मानिकचौरी मोड़ के पास दो संदिग्ध लोग नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहे थे।
बठेना निवासी आरोपी कृष्णा यादव (21 वर्ष) से 960 कैप्सूल और घुघुआ निवासी अजय यादव (21 वर्ष) से 240 कैप्सूल, मोबाइल, बिक्री रकम और एक स्कूटर को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8 22(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
इडली दोसा के साथ खपाता था नशीली टेबलेट
एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि पाटन पुराना बस स्टैंड में मनोज डोंगरे इटली दोसा की दुकान लगाता है। वहीं नशीली दवाईयों की सप्लाई करता है। टीम ने बिना देरी किए उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में डोंगरे ने बताया कि पाटन पुराना बस स्टैंड के पास स्थित सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित
नशीली दवाईयां खरीद कर मोटा मुनाफा के लालच में आरोपी कृष्णा यादव और अजय यादव को सप्लाई करता है।
ड्रग्स इंस्पेक्टर के साथ दबिश
एएसपी ने बताया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर और थाने की टीम एक साथ सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैंड पाटन पहुंचे। मेडिकल स्टोर्स के संचालक गोवर्धन सिन्हा को दबोच लिया। मेडिकल की तलाशी ली गई। प्रतिबंधित 300 टेबलेट और 2 हजार बिक्री की रकम को जब्त कर लिया। इस तरह आरोपियों के कब्जे से 79 हजार 499 रुपए की नशीली दवाई बरामद की गई।