scriptCG Crime: बिना चाबी निकाले खड़ी की बाइक, गाड़ी लेकर भागे दो नकाबपोश | Bike parked without key, two masked men ran away | Patrika News
भिलाई

CG Crime: बिना चाबी निकाले खड़ी की बाइक, गाड़ी लेकर भागे दो नकाबपोश

CG Crime: दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की करतूत कैद हो गई। दोपहर 12.50 बजे एक बाइक पर दोनों पहुंचे। दुकान के सामने रोड किनारे खड़ी बाइक में चाबी लगी थी।

भिलाईFeb 08, 2025 / 01:12 pm

Love Sonkar

CG Crime: बाइक सवार दो नकाबपोशों ने दिन में ही दुकान के सामने खड़ी बाइक की चोरी कर ली। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामले में धारा 3(5), 303 (2) बीएनएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की टीम नकाबपोशों की तालाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: CG Accident: बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा युवक बाइक समेत गड्ढे में गिरा,मौके पर हो गई मौत

पाटन थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम मुड़पार निवासी विजय कुमार यादव (40 वर्ष) ने शिकायत की है। उसने बताया कि ग्राम फुंडा में लोहे, एंगल, पाइप की दुकान मुय मार्ग पर है। 5 फरवरी को सुबह 10 बजे उसका मामा दुकान पहुंचा और बाइक को दुकान के सामने खड़ी कर दिया। दुकान के स्टाफ के साथ बातचीत कर रहे थे। चाबी बाइक में लगी रह गई। दो नकाबपोश बाइक से पहुंचे और बाइक चोरी कर भाग गए। आरोपियों की तालाश की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी

पुलिस ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की करतूत कैद हो गई। दोपहर 12.50 बजे एक बाइक पर दोनों पहुंचे। दुकान के सामने रोड किनारे खड़ी बाइक में चाबी लगी थी। बाइक सवार कुछ दूरी पर अपनी बाइक को खड़ी किया। दूसरा व्यक्ति आकर बाइक चोरी कर ले गया।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: बिना चाबी निकाले खड़ी की बाइक, गाड़ी लेकर भागे दो नकाबपोश

ट्रेंडिंग वीडियो