scriptCG Fraud News: अनजान व्यक्ति के बहकावे में ठगा गया व्यापारी, शेयर मार्केट में लगाए 5.70 लाख | CG Fraud News: Businessman cheated under the influence | Patrika News
भिलाई

CG Fraud News: अनजान व्यक्ति के बहकावे में ठगा गया व्यापारी, शेयर मार्केट में लगाए 5.70 लाख

CG Fraud News: भिलाई जिले में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत एक व्यापारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठग ने उससे शेयर मार्केट में रकम इनवेस्ट करवाया।

भिलाईFeb 22, 2025 / 12:59 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: अनजान व्यक्ति के बहकावे में ठगा गया व्यापारी, शेयर मार्केट में लगाए 5.70 लाख
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत एक व्यापारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठग ने उससे शेयर मार्केट में रकम इनवेस्ट करवाया। जब लाभ देने की बारी आई तो बातचीत बंद कर दिया। व्यापारी को न मूलधन मिला और न ही लाभ की रकम हाथ आई।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG Fraud News: शेयर मार्केट में लगाए 5.70 लाख

मामले की शिकायत पुलिस में की है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि एक व्यापारी ने शिकायत की है। उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने कॉल कर शेयर मार्केट के बारे में प्लान समझाया। उसने कहा कि जो भी रकम इनवेस्ट करेंगे, उसमें लाभ की राशि को उसे देता जाएगा। व्यापारी ने उस पर भरोसा कर लिया। किस्तों में 5 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया।

Hindi News / Bhilai / CG Fraud News: अनजान व्यक्ति के बहकावे में ठगा गया व्यापारी, शेयर मार्केट में लगाए 5.70 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो