scriptCG News: मतदान के बाद ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाया डंडा, करीब 20 लोगों को आई चोट, जानें मामला… | CG News: Police lathi charged villagers after voting | Patrika News
भिलाई

CG News: मतदान के बाद ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाया डंडा, करीब 20 लोगों को आई चोट, जानें मामला…

CG News: नवागांव में मतदान के बाद भीड़ जमाकर ग्रामीण खड़े थे, अचानक पुलिस ने डंडा बरसा दिया। जिसके बाद घायलों को नवागांव से गाड़ी में भरकर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

भिलाईFeb 22, 2025 / 03:24 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मतदान के बाद ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाया डंडा, करीब 20 लोगों को आई चोट, जानें मामला...
CG News: ग्राम पंचायत देमार के आश्रित ग्राम नवागांव में गुरुवार की रात को पुलिस के लाठीचार्ज से करीब 20 लोगों को चोट आई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बल ने अकारण ही ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया। वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीण कानून व्यवस्था तोड़ने पर उतारू थे और वरिष्ठ अधिकारियों की समझाईश के बाद भी नहीं मान रहे थे।

CG News: घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

लाठी चार्ज से जख्मी होने वाले ग्रामीण नरेश वर्मा, लोकेश वर्मा, नारद वर्मा, ईश्वर धीवर, बीरेंद्र वर्मा, दशरथ वर्मा, यशवंत वर्मा, सुनील यादव, राकेश यादव ने बताया कि 20 फरवरी को पंचायत चुनाव हुआ। मतदान केंद्र के बाहर मतगणना के पश्चात रात्रि में साढ़े 8 बजे के बाद ग्रामीण खड़े थे। तभी पुलिस की गाड़ी आई। जवानों ने किसी से कुछ पूछताछ किए बिना ही लाठियों से मारना शुरू कर दिया। जिससे 20 से अधिक महिलाओं व पुरुषों के सिर हाथ पैर में चोट लगी है।
घटना के बाद घायलों को नवागांव से गाड़ी में भरकर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ग्रामीण नवागांव पोलिंग बूथ को घेरकर मतगणना अधिकारियों को बाहर नहीं निकलने दे रहे थे। समझाइश के बाद अभद्र व्यवहार व पत्थरबाजी करने लगे। मतगणना अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर भीड़ को तितर-बितर किया गया। पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों पर किसी प्रकार का दंड प्रहार नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

अनूप कुमार लकड़ाएसडीओपी पाटन

CG News: इस घटना से गांव में आक्रोश है। 21 फरवरी को सुबह चार ट्रैक्टर में भरकर लगभग 200 से अधिक ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि किस अधिकारी कहने पर लाठी चार्ज किया गया उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। 23 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कोई अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।
ग्रामीणों ने अतिरिक्त तहसीलदार ममता को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों की बात एसडीएम तक पहुंचने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर ग्रामीण लक्ष्मी नारायण वर्मा, बलदाऊ वर्मा, सतवंतिन यादव, रेखराम वर्मा, मंगलू वर्मा के साथ भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, मध्य पाटन मंडल महामंत्री अखिलेश मिश्रा उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अतिरिक्त तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Bhilai / CG News: मतदान के बाद ग्रामीणों पर पुलिस ने बरसाया डंडा, करीब 20 लोगों को आई चोट, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो