scriptमौसम में फिर आएगा बदला! दो दिन फिर रहेगी हल्की ठंड, पारा 13.5 तक जाने का अनुमान.. | cold again for two days, the temperature is expected | Patrika News
भिलाई

मौसम में फिर आएगा बदला! दो दिन फिर रहेगी हल्की ठंड, पारा 13.5 तक जाने का अनुमान..

CG Weather News: भिलाई जिले में इन दिनों जिले में कभी हल्की ठंडक तो कभी अच्छी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम हर दिन बदल रहा है।

भिलाईFeb 14, 2025 / 04:38 pm

Shradha Jaiswal

मौसम में फिर आएगा बदला! दो दिन फिर रहेगी हल्की ठंड, पारा 13.5 तक जाने का अनुमान..

मौसम में फिर आएगा बदला! दो दिन फिर रहेगी हल्की ठंड, पारा 13.5 तक जाने का अनुमान..

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में इन दिनों जिले में कभी हल्की ठंडक तो कभी अच्छी गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम हर दिन बदल रहा है। ऐसे में जहां दिन में अच्छी गर्मी पड़ रही है तो वहीं शाम होते-होते हल्की ठंडी हवाएं राहत पहुंचा रही हैं। गुरुवार को भी जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी…

CG Weather News: मौसम में फिर आएगा बदला

वहीं न्यूनतम तापमान में औसत गिरावट दर्ज की गई और पारा 14.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग आईएमडी रायपुर के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा का कहना है कि पिछले 24 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग संभाग के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आई।
अधिकतम तापमान में परिवर्तन नहीं हुआ। इसी तरह अगले 24 घंटों में जिले का न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री के आसपास और नीचे आ सकता है। इसके बाद रात का पारा 2 से 4 डिग्री अधिक रहने का अनुमान है। हवाओं के आगमन की दिशा में हो रही परिवर्तन की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है।

Hindi News / Bhilai / मौसम में फिर आएगा बदला! दो दिन फिर रहेगी हल्की ठंड, पारा 13.5 तक जाने का अनुमान..

ट्रेंडिंग वीडियो