scriptBhilai News: महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक ने कैंसर को हराया, अब महिलाओं को कर रहीं जागरूक | Supervisor of Women and Child Development defeated cancer | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक ने कैंसर को हराया, अब महिलाओं को कर रहीं जागरूक

Bhilai News: कैंसर से बचाव के लिए किसी भी तरह की आशंका हो तो पहले चिकित्स्क से जांच करवा लें। शुरूआती दौर में ही पता चल जाए तो इलाज बेहद आसान है।

भिलाईFeb 04, 2025 / 11:00 am

Love Sonkar

Bhilai News: महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक ने कैंसर को हराया, अब महिलाओं को कर रहीं जागरूक
Bhilai News: महिला व बाल विकास विभाग, दुर्ग में पर्यवेक्षक के तौर पर सेवा दे रही प्रमिला वर्मा लोगों को समझा रही हैं, कि कैंसर की आशंका होने पर जल्द जांच करवाना चाहिए। वह इस तकलीफ से बाहर आ चुकी है, लेकिन चाहती हैं कि दूसरों को इससे संघर्ष करने की जरूरत न पड़े। वह लोगों के सामने एक मिसाल हैं।
यह भी पढ़ें: CG Cancer Patients: जिले में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, अस्पताल में निशुल्क इलाज से मिल रही राहत

उन्होंने बताया कि मार्च 2017 में कैंसर होने की जब जानकारी मिली तो पल भर के लिए आंखों के सामने अंधेरा छा गया। हिमत जुटाई और मुंबई जाकर मई 2017 में ऑपरेशन करवाया। इसके बाद चिकित्सकों के निर्देश के मुताबिक इलाज करवाया। अब वह कैंसर से जंग जीतकर वापस अपने काम पर लौट चुकी हैं। 8 साल से अपने काम को अंजाम दे रही है।

लोगों को कर रही जागरूक

अब वह लोगों को जागरूक कर रही हैं। कैंसर से बचाव के लिए किसी भी तरह की आशंका हो तो पहले चिकित्स्क से जांच करवा लें। शुरूआती दौर में ही पता चल जाए तो इलाज बेहद आसान है। इच्छा शक्ति से ही किसी भी गंभीर बीमारी से जीता जा सकता है।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक ने कैंसर को हराया, अब महिलाओं को कर रहीं जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो