scriptCG Crime: नशीली दवाई बेचते गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा | Arrested for selling drugs, police surrounded and caught him | Patrika News
newsupdate

CG Crime: नशीली दवाई बेचते गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

CG Crime: आरोपियों के पास से 49 हजार रुपए का नीशीली टेबलेट मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

भिलाईFeb 03, 2025 / 01:04 pm

Love Sonkar

CG Crime: नशीली दवाई बेचते गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
CG Crime: कैंप एरिया बैंकुठधाम मैदान के पास बाइक सवार नशीली दवाई सप्लाई कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी भिलाई तीन शिवमंदिर गांधी नगर निवासी राहुल गिरी पिता दयाशंकर गिरी, कैंप-2 शारदापार निवासी शुभम नंदी पिता सुब्रत नंदी, भिलाई तीन आजाद चौक दुर्गा मंदिर तालाब के पास निवासी आशुतोष साहू पिता हीरालाल साहू और भिलाई तीन गांधी नगर निवासी वेदप्रकाश तिवारी पिता रविशंकर तिवारी को गिरतार कर लिया।
यह भी पढ़ें: CG News: नशीली दवाएं बेचने वाले की खैर नहीं, मेडिकल दुकानों पर होगी एफआईआर दर्ज

तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 49 हजार रुपए का नीशीली टेबलेट मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बाइक को भी जब्त किया है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर नशा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सूचना पर छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर की पेट्रोलिंग टीम बैकुंठ धाम मैदान मंच के पास पहुंच कर कार्रवाई की। कार्यवाही में उप निरीक्षक महेन्द्रप्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राजीव उर्वशा, प्रधानआरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक विकास सिंह, नितीन सिंह, अमीत दुबे, मेहताब आलम की सराहनीय भूमिका रही है।

Hindi News / newsupdate / CG Crime: नशीली दवाई बेचते गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो