scriptदेर रात अंधेरे में डूबा भीलवाड़ा शहर | Patrika News
भीलवाड़ा

देर रात अंधेरे में डूबा भीलवाड़ा शहर

लोग खटखटाते रहे फोन नहीं हुई सुनवाई …
रात डेढ़ बजे बहाल हुई बिजली आपूर्ति

भीलवाड़ाMay 22, 2025 / 11:23 am

Suresh Jain

Bhilwara city immersed in darkness late at night

Bhilwara city immersed in darkness late at night

भीलवाड़ा शहर में पटरी पार क्षेत्र में बुधवार रात करीब 11 से 1 बजे के बीच बार-बार से बिजली गुल होती रही। जो रात करीब डेढ़ बजे बहाल हुई। तकनीकी खराबी के कारण रात 11 बजे से आजाद नगर, बापू नगर, पुर रोड, पटेल नगर सहित पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
इस दौरान रोड लाइट भी बंद रही। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को भी दिक्कत हुई। शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी के इस मौसम में बिजली गुल होने से लोगों को उमस और बेचैनी का सामना करना पड़ा। डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता वीके संचेती ने बताया कि सीटी में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति में व्यवधान आया। इससे शहरवासी खासे परेशान रहे। कई लोग तो छतों पर पहुंचकर आराम किया।

Hindi News / Bhilwara / देर रात अंधेरे में डूबा भीलवाड़ा शहर

ट्रेंडिंग वीडियो