कोटड़ी व पिथास के लोगों का कहना है कि भीलवाड़ा से मात्र 15 किलोमीटर दूर पिथास क्षेत्र में सरकार की बिलानाम जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। सुबह के समय अवैध खनन करके छोड़़ देते हैं तथा शाम को ट्रकों में मिनरल लोड कर परिवहन भी किया जा रहा है। इस मामले में कुछ दिन पहले ही खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी। अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन बिना किसी कार्रवाई के पुन: लोट गए। ग्रामीणों ने इस मामले में जिला कलक्टर को भी शिकायत दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में अवैध खनन को लेकर सख्त हैं, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहे हैं।
सुरावास की चारागाह भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। इसे लेकर सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने जिला परिषद की बैठक में यह मुद्दा उठाया था। पितलिया का कहना था कि सुरावास की चारागाह भूमि पर जहां तक नजर जाए अवैध खनन हो रहा है। करीब 400 बीघा जमीन भू माफिया ने खोद दी है। यहां से क्वार्ट्स का अवैध खनन हो रहा है।
खनिज अभियंता महेश शर्मा का कहना है कि पिथास में अवैध खनन की शिकायत जिला कलक्टर के माध्यम से मिली है। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए फोरमेन को निर्देश दिए हैं।