scriptBhilwara news : म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में किसानों व दुग्ध उत्पादको के खोले जाएंगे खाते | Bhilwara news: Accounts of farmers and milk producers will be opened under the Mhaaro Khato Mhaaro Bank scheme | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में किसानों व दुग्ध उत्पादको के खोले जाएंगे खाते

– सहकारिता से जुड़े विभागों की बैठक

भीलवाड़ाMar 15, 2025 / 11:58 am

Suresh Jain

Accounts of farmers and milk producers will be opened under Mhaaro Khato Mhaaro Bank scheme

Accounts of farmers and milk producers will be opened under Mhaaro Khato Mhaaro Bank scheme

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के सभी सहकारिता एव उससे सम्बंधित विभागों की समीक्षा बैठक कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में भीलवाडा डेयरी सभागार में हुई। बैठक में समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के एमडी ने जिले की सभी सहकारी समिति को नेट बैंकिंग से जोड़ने एव किसानों को ऋण एव खाद बीज, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना व राज्य सरकार की ओर से म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में किसानों एवं दुग्ध उत्पादको के खाते खुलवाने को कहा।
बैठक में किसानों की उपज को एमएसपी पर ज्यादा खरीद, किसानों को नेनो यूरिया, नेनो डीएपी उपयोग, नरेगा के तहत एससी, एसटी, बीपीएल महिला किसानों को पशुघर, पशु खेली, चारा भण्डार, वर्षीम कम्पोस्ट जैविक खाद बनाने पर 3 लाख रुपए का अनुदान, गोपाल क्रेडिट कार्ड में किसानों को 1 लाख रुपए तक लोन बिना ब्याज पर दिलाने, किसानों एवं दुग्ध उत्पादक एवं सहकारी कार्यालय के खाते सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में खुलवाने तथा कॉपरेटिव विभागों के माध्यम से किसानो को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने की कार्य योजना तैयार की गई।
इस दौरान प्रबन्ध संचालक भीलवाडा डेयरी बिमल कुमार पाठक, प्रबन्धक, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक आलोक चौधरी, भूमि विकास बैंक भंवर सिंह चौहान, रजिस्ट्रार सहकारी समिति अरविन्द ओझा, आशुतोष मेहता, राजेन्द्र पंवार, नरेन्द्र सनाढ्य, लालाराम जाट उपस्थित थे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना में किसानों व दुग्ध उत्पादको के खोले जाएंगे खाते

ट्रेंडिंग वीडियो