scriptBhilwara news : अब ऑनलाइन जमा होगा भारी वाहनों का टैक्स | Bhilwara news: Now tax on heavy vehicles will be deposited online | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अब ऑनलाइन जमा होगा भारी वाहनों का टैक्स

भारी वाहनों का टैक्स नकद जमा करने के प्रावधान को किया समाप्त

भीलवाड़ाMar 15, 2025 / 11:39 am

Suresh Jain

Now, tax for heavy vehicles will be deposited online

Now, tax for heavy vehicles will be deposited online

Bhilwara news : राज्य सरकार ने भारी वाहनों का टैक्स नकद जमा करने के प्रावधान को समाप्त कर दिया है। ऐसे में अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से टैक्स जमा हो सकेगा। भारी वाहनों का अग्रिम वार्षिक कर प्रतिवर्ष मार्च माह में जमा होने से अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गत वर्ष तक मार्च माह में नकद राशि से कर जमा करने की सुविधा थी। एक अप्रेल 2024 से राज्य सरकार ने कार्यालय के विभिन्न फीस एवं कर राशि केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करने की व्यवस्था लागू की थी। इस स्थिति में वाहन स्वामियों की ओर से ऑनलाइन पोर्टल पर ही कर जमा किया जा सकेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 का कर जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। सभी भार वाहन स्वामी नवीन प्रक्रिया को अपनाते हुए अपने वाहनों का कर 15 मार्च तक आवश्यक रूप से ऑनलाइन जमा कराए।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अब ऑनलाइन जमा होगा भारी वाहनों का टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो