scriptBhilwara news : सरसों खरीद: कल से रजिस्ट्रेशन, 10 से तुलाई | Bhilwara news: Mustard purchase: Registration from tomorrow, weighing from 10 | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सरसों खरीद: कल से रजिस्ट्रेशन, 10 से तुलाई

समर्थन मूल्य पर सरसों-चना खरीद की तैयारी शुरू

भीलवाड़ाMar 30, 2025 / 09:37 am

Suresh Jain

Mustard purchase: Registration from tomorrow, weighing from 10

Mustard purchase: Registration from tomorrow, weighing from 10

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले में सरसों और चना की समर्थन मूल्य पर राजफैड ने खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में खरीद के लिए 7 केंद्र बनाए है। समर्थन मूल्य पर एक अप्रेल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और 10 अप्रेल से खरीद की जाएगी। समर्थन मूल्य पर उपज को बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात मोबाइल फोन पर खरीद की तारीख का मैसेज आएगा। मैसेज आने पर उस दिन अपनी उपज को लेकर संबंधित खरीद केंद्र पर पहुंचना होगा। वहां पर खरीद के पश्चात संबंधित किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान होगा। इससे किसान को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गौरतलब है कि जिले में रबी फसल की कटाई का दौर शुरु होने के बाद से मंडी में कृषि जिंसों की आवक बढ़ी है। इसी के साथ मंडी में सरसों की भी अच्छी आवक हो रही है। समर्थन मूल्य पर खरीद शुरु होने से किसानों को राहत मिलेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य सरसों विक्रय करने के लिए किसान को ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवाना होगा।
इन केंद्रों पर होगी खरीद

सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार अरविंद ओझा ने बताया कि जिले में कुल 23 सेंटर पर सरसों की खरीद होगी। इनमें 11 क्रय विक्रय सहकारी समिति व मांडलगढ़ क्षेत्र में दो अन्य केंद्र तथा 10 ग्राम सेवा सहकारी समिति जिनमें भगवानपुरा, अंटाली, महुआ, खजूरी, शक्करगढ़, सांगरिया, बच्छखेड़ा, बड़लियास, उदलियास व कंकोलिया घाटी शामिल है। सरसों 5950 रुपए व चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सरसों खरीद: कल से रजिस्ट्रेशन, 10 से तुलाई

ट्रेंडिंग वीडियो