Bhilwara news : अब दो दिन में 94.43 करोड़ रुपए उपयोग में लेने का दबाव
– स्कूल कंपोजिट ग्रांट की तीसरी किश्त जारी


Now there is pressure to use Rs 94.43 crore in two days
Bhilwara news : सरकारी स्कूलों को दी जाने वाली स्कूल कंपोजिट ग्रांट की वर्ष 2024-25 की तीसरी किश्त वित्तीय वर्ष समाप्ति से ठीक पहले जारी कर दी है। स्कूल शिक्षा परिषद ने सभी जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा को ग्रांट पेटे दिए 94 करोड़ 43 हजार 900 रुपए को 31 मार्च तक उपयोग करने के निर्देश दिए। अब वित्तीय वर्ष की समाप्ति में केवल दो दिन शेष हैं। जिला परियोजना समन्वयकों को ये राशि स्कूलों को ट्रांसफर करनी होती है। इसके बाद संबंधित स्कूल संस्था प्रधान उसे उपयोग करता है। इतने कम समय में जिले के स्कूलों को स्कूल कंपोजिट ग्रांट ट्रांसफर करना और फिर स्कूल प्रबंधन की ओर से उसे व्यय करना संभव नहीं है। लिहाजा आनन-फानन में खर्च करने के दबाव में वित्तीय एवं लेखा नियमों की पालना में कमी रहने की चिंता सता रही है। जो बाद में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की वजह बन सकती है। उधर, सीबीईओ का कहना है कि स्वीकृत राशि को जिले की सभी स्कूलों में भेज दी है। उन्हें बकाया बिलों का भुगतान कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अब दो दिन में 94.43 करोड़ रुपए उपयोग में लेने का दबाव