दो माह मुहूर्त नहीं फिलहाल सूर्य देव धनु राशि में हैं। इस वजह से 14 जनवरी को मकर संक्रमण तक मलमास रहेगा। वहीं सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रेल तक खरमास रहेगा। दिसंबर के अंत में फिर 15 दिन मलमास के रहेंगे। इस तरह से वर्ष में करीब दो माह मलमास के चलते विवाह नहीं होंगे।
मई में सर्वाधिक मुहूर्त पंडित अशोक व्यास के अनुसार नए साल के जनवरी में 10 दिन, फरवरी में 14 दिन, मार्च में पांच दिन, अप्रेल में नौ दिन, मई में 16 दिन व जून में पांच दिन शादी-विवाह का अच्छा मुहूर्त है। इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। इन माहों में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे। जबकि, नवंबर में 13 दिन व दिसंबर में तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
वर्ष 2025 में विवाह मुहूर्त जनवरी : 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी। फरवरी : 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी। मार्च : 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च। अप्रेल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल। मई : 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई। जून : 2, 4, 5, 7 और 8 जून। नवंबर : 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर। दिसंबर : 4, 5 और 6 दिसंबर।