scriptBhilwara News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, भीलवाड़ा के इन 11 स्कूलों के बदले नाम | Big decision of the education department, names of these 11 schools of Bhilwara changed | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, भीलवाड़ा के इन 11 स्कूलों के बदले नाम

भीलवाड़ा जिले की 11 स्कूलों के नाम भी बदले

भीलवाड़ाMay 04, 2025 / 11:14 am

Suresh Jain

Names of 40 schools operating under objectionable names in the state changed

Names of 40 schools operating under objectionable names in the state changed

Bhilwara News: प्रदेश में असभ्य, आपत्तिसूचक या अशोभनीय नाम से संचालित 40 राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत बारां, बून्दी, डीडवाना कुचामन, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, अजमेर, टोंक व बालोतरा में 1-1, ब्यावर, चूरू, खैरथल-तिजारा 2-2, बांसवाड़ा व धोलपुर में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 7 तथा भीलवाड़ा की 11 विद्यालय शामिल हैं।

संबंधित खबरें

भीलवाड़ा जिले के यह हैं विद्यालय जिनके नाम परिवर्तन किए

1. राप्रावि बोलपुरिया वार्ड 6 पुरानी आबादी को अब वार्ड नंबर 8 मांडलगढ़ किया
2. राप्रावि भीलों की बस्ती रायरा को अब हरिपुरा से जाना जाएगा
3. राप्रावि भील बस्ती लोडियाणा मोटरो का खे़ड़ा को अब लोडियाणा किया।
4. राप्रावि कंजर कॉलोनी भैरूखेड़ा मांडलगढ़ को अब शिवनगर किया।
5. राप्रावि नया फलासिया गौतमनगर को अब गौतमनगर किया।
6. राप्रावि बलाइयों की रेडी मोहनपुरा को अब रड़ी किया है।
7. राप्रावि रेगरो का खेड़ा डोडवानियों का खेड़ा को अब श्यामनगर किया।
8. राप्रावि कंजर बस्ती आटूण को अब नई आबादी आटूण किया।
9. राप्रावि कंजर कॉलोनी बांकरा को अब आजाद नगर बांकरा किया।
10. राप्रावि चुडेलों का झोंपड़ा शेरपुर को अब सोजीपुरा किया।
11. राउप्रावि कंजर कॉलोनी, पीपलूंद को अब सुभाष नगर पीपलूंद किया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, भीलवाड़ा के इन 11 स्कूलों के बदले नाम

ट्रेंडिंग वीडियो