scriptहनुमान जन्मोत्सव: अंजनी मां के हुयो लाल, बधाई सारा भक्ता ने…. | Patrika News
भीलवाड़ा

हनुमान जन्मोत्सव: अंजनी मां के हुयो लाल, बधाई सारा भक्ता ने….

– मंदिरों में 12 बजे बाद हुई आरती, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
– शोभायात्रा निकली गई, भक्तों को प्रसाद का वितरण किया

भीलवाड़ाApr 13, 2025 / 11:12 am

Suresh Jain

Hanuman Janamotsav: Anjani Maa's son was born, all the devotees congratulated him...

Hanuman Janamotsav: Anjani Maa’s son was born, all the devotees congratulated him…

भीलवाड़ा शहर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में दिनभर पूजा-अनुष्ठान, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ एवं हवन हुए। बालाजी को भोग लगाया व शोभायात्रा निकाली गई। पंचमुखी बालाजी को स्वर्ण-रजत चोला चढा़या। निम्बार्क आश्रम में सुंदरकांड पाठ हुआ। रपट के बालाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। अखाड़ा प्रदर्शन कर करतब दिखाए गए।
2500 किलो गुलाब जामुन का भोग

मुख्य डाकघर के सामने संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरी के सानिध्य में 2500 किलो केसर युक्त गुलाब जामुन का भोग लगाया। 11 किलो मावे का केक बाल हनुमान ने काटा। मंदिर ट्रस्टी महावीर प्रसाद व रमेश अग्रवाल ने बताया कि हनुमानजी की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया। महाआरती के बाद भोग लगाया। भक्तों को प्रसाद वितरण किया। बालाजी सत्संग मण्डल की ओर से संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया। मंदिर पर विशेष सजावट की गई थी। दर्शन के लिए लोगों की दिनभर कतार लगी रही।
पेच के बालाजी के स्वर्ण चोला दर्शन

बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया। श्रीराम भगवान का अखंड रामायण पाठ हुआ। हनुमानजी के जन्मोत्सव पर शिखर पर ध्वज स्थापना मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका ने की। अखंड हनुमान चालीसा पाठ, वाल्मीकि सुंदरकांड से दुग्धाभिषेक किया। स्वर्ण चोला 56 भोग एवं शंख मृदंग से महाआरती दर्शन हुए। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि शाम को हनुमानजी को फूल बंगलो से सजाया। नुगती के प्रसाद का वितरण किया। रामपाल सोनी, लादूराम बांगड़, सुभाष बहेडिया, रघुनाथ मित्तल, महापौर राकेश पाठक ,बनवारी मुरारका, विजय लढा, कमल कंदोई, श्याम विजयवर्गीय का सहयोग रहा।
यूआइटी के बालाजी का सूखे मेवे से श्रृंगार

नगर विकास न्यास के बालाजी मंदिर में हनुमान प्रतिमा व गदा को सजाया गया। हनुमानजी को सूखे मेवे से श्रृंगार किया। दोपहर 12 बजे बैंड-बाजों के साथ आरती की गई तथा छप्पन भोग लगाया। भक्तों को प्रसाद का वितरण किया।
– रपट के बालाजी से शोभायात्रा अखाड़ा प्रदर्शन के साथ निकाली। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते पुन: रपट के बालाजी पहुंची।

– वैष्णव बैरागी समाज की ओर से शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई।
– कर्मचारी कॉलोनी पटेलनगर सेक्टर 7 में केसरी नंदन बालाजी महाराज के भव्य व दिव्य चोला चढ़ाया गया।

यहां हुए विभिन्न आयोजन

प्रताप टॉकीज रोड स्थित बड़लेश्वर महादेव बालाजी मंदिर में बालाजी का श्रृंगार किया। नौगांवा सांवरिया सेठ का तिरुपति बालाजी के रूप में श्रृंगार कर दुग्धाभिषेक किया। रामधाम में विशेष हवन किया। बडा मंदिर में चारभुजा नाथ ने पहली बार हनुमान की पोशाक पहनाकर श्रृंगार किया। सूचना केंद्र के पीछे पीपलेश्वर महादेव मंदिर में रामायण पाठ हुआ। भीत के बालाजी नवयुवक मंडल ने भजन संध्या की। टेकरी के बालाजी स्थित कठिया बाबा आश्रम, अनुकंपा स्काई डेक सोसायटी व महावीर व्यायाम शाला कोली समाज विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में हनुमान जयंती मनाई। सिंदरी के बालाजी में स्वर्ण चोला चढ़ाया। पुर डूंगरी के बालाजी मंदिर को छप्पन भोग लगाया। पुजारी बालू दास के सानिध्य में सुंदरकांड हुआ। शोभायात्रा भी निकाली गई।

Hindi News / Bhilwara / हनुमान जन्मोत्सव: अंजनी मां के हुयो लाल, बधाई सारा भक्ता ने….

ट्रेंडिंग वीडियो