scriptपत्रिका स्टिंग पर एसपी का एक्शन: मंडपिया चौकी प्रभारी व दो कांस्टेबल निलंबित | Patrika News
भीलवाड़ा

पत्रिका स्टिंग पर एसपी का एक्शन: मंडपिया चौकी प्रभारी व दो कांस्टेबल निलंबित

– बजरी माफिया से सांठगांठ, डीएसपी करेंगे मामले की जांच

भीलवाड़ाApr 13, 2025 / 12:01 pm

Suresh Jain

SP's action on Patrika sting: Mandapiya outpost in-charge and two constables suspended

SP’s action on Patrika sting: Mandapiya outpost in-charge and two constables suspended

अवैध बजरी दोहन के खिलाफ शुक्रवार को हुए राजस्थान पत्रिका के स्टिंग को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को मंडपिया पुलिस चौकी के तीन सदस्य स्टाफ को निलंबित कर दिया। इनमें चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल राजू गुर्जर व सूर्यप्रकाश शामिल है। इनकी बजरी माफिया से सांठगांठ मानी जा रही है। मामले की जांच शहर डीएसपी को सौपी है। कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों व माफिया में हड़कम्प मचा रहा। उधर, मंगरोप थाना पुलिस ने खबर प्रकाशन के बाद बजरी से भरे ट्रैक्टरों को जब्त किया।
राजस्थान पत्रिका ने बनास नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी दोहन को लेकर शुक्रवार सुबह स्टिंग ऑपरेशन किया। स्टिंग के आधार पर ” सिस्टम पर हावी माफिया राज: 1 घंटे में निकले 20 से अधिक बजरी भरे ट्रैक्टर, पुलिस व खनिज विभाग अफसर बेपरवाह” शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर अवैध बजरी दोहन का मुद्दा उठाया। पत्रिका ने खुलासा किया कि बनास नदी में बजरी की एक भी लीज नहीं है। इसके बाद भी मंगरोप के निकट से गुजर रही बनास नदी में बजरी का अंधाधुंध अवैध दोहन हो रहा है। पत्रिका टीम शुक्रवार सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक मंगरोप रोड पर नजर रखी। हालात चौकाने नजर आए। पुलिस व खनिज विभाग की अनदेखी के कारण एक घंटे में 20 से अधिक बजरी से भरे ट्रैक्टर बेखौफ होकर दौड़ लगाते दिखे।
एसपी ने कराई विभागीय जांच

पुलिस अधीक्षक यादव ने अवैध बजरी दोहन की घटना को गंभीरता से लिया। यादव ने बनास नदी क्षेत्र से जुड़े थाना क्षेत्र के रास्तों व थानों व चौकी की भूमिका को लेकर विभागीय जांच करवाई। प्रथम दृष्टया जांच में लापरवाही बरतने व संलिप्त पाए जाने पर एसपी ने राजस्थान सिविल सेवाऐ (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम 1958, संशोधित नियम 1983 के नियम 13 (1) में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मंडपिया चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र, कांस्टेबल राजू व सूर्यप्रकाश को निलंबित कर दिया। निलंबन काल में तीनों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन रहेगा।
अवैध बजरी दोहन की शिकायत पर निलंबन

अवैध बजरी दोहन को लेकर शिकायतें मिल रही थी। शनिवार को प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मंडपिया पुलिस चौकी का स्टाफ अवैध बजरी दोहन को रोकने में लापरवाही बरत रहा है। चौकी पर चार सदस्य स्टाफ में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है। तीनों को निलंबित किया है। निलंबन काल के दौरान मुख्यालय पुलिस लाइन रहेगा।
– धर्मेन्द्र सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक

Hindi News / Bhilwara / पत्रिका स्टिंग पर एसपी का एक्शन: मंडपिया चौकी प्रभारी व दो कांस्टेबल निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो