देश की जीडीपी पर पड़ेगा असर टैरिफ का चीन व अमरीका के बीच वार चल रहा है। इसका फायदा भारत को होगा। निर्यात बढ़ेगा। क्योंकि भारत पर फिलहाल 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। कपड़ा, यार्न अमरीका के लिए सस्ता पड़ेगा। हालांकि कुछ का मानना है कि कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है, लेकिन लॉग टर्न में अच्छा फायदा होगा। टैरिफ वार से करेंसी में वृद्धि हुई है। टेक्सटाइल मशीनरी में लागत बढ़ेगी। टेक्सटाइल उद्यमियों पर मशीनरी आयात पर अधिक राशि देनी होगी। देश में यूरो व डालर में वृद्धि हुई है। जीडीपी पर असर पड़ेगा। टैरिफ वार से अगले छह माह तक अस्थिरता का माहौल रहेगा। चीन से अमरीका में बड़ा निर्यात होता है। टैरिफ अधिक होने से चीन को नुकसान होगा तो भारत को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मैक इन इंडिया का सपना साकार होगा। यूरोप में पहले ही महंगाई है अब टैरिफ से और असर पड़ेगा। इसका भी फायदा देश के साथ भीलवाड़ा की टेक्सटाइल उद्योगों को मिलेगा। अगले दो-तीन साल में 10 से 15 प्रतिशत का निर्यात देश से बढेगा। अमरीका का यही टैरिफ रहता है तो रेडिमेड गारमेंट सेक्टर को फायदा होगा। निर्यात बढ़ने के साथ प्लांट व मशीनरी भी लगेगी।
इन्होंने लिया चर्चा में हिस्सा यार्न व्यवसायी दिनेश बागडोदिया, सीए भीलवाड़ा शाखा के पूर्व अध्यक्ष एसपी झंवर, जॉयन्ट क्लब के प्रदेश अध्यक्ष केएल गिलौत्रा, सीए बीएल गुर्जर, लूम पार्ट्स व्यवसायी कुशल अग्रवाल, सीए हेमंत छाजेड़, टेक्सटाइल व्यापारी अनुराग अग्रवाल व खनिज व्यवसायी रामगोपाल बेरीवाल ने चर्चा में हिस्सा लिया।