scriptस्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की वरीयता सूची का प्रकाशन होगा | Patrika News
भीलवाड़ा

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की वरीयता सूची का प्रकाशन होगा

कॉलेज प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद अब होगी जांच

भीलवाड़ाJul 04, 2025 / 09:27 am

Suresh Jain

The preference list for admission to the first semester of graduation will be published

The preference list for admission to the first semester of graduation will be published

भीलवाड़ा राजकीय और निजी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। कुछ संकायों में सीटों से अधिक आवेदन आ चुके हैं, लेकिन कुछ संकाय आवेदन सीटों के मुकाबले कम आए हैं।
सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सावनकुमार जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार तक कला संकाय में 1550, जीव विज्ञान संकाय में 285, गणित संकाय में 58, वाणिज्य संकाय में 130 तथा गृह विज्ञान संकाय में 28 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
आयुक्तालय के निर्देशानुसार 7 जुलाई को स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए कला, वाणिज्य, विज्ञान तथा विज्ञान संकाय की वरीयता एवं प्रथम प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 8 से 11 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन करवा कर फीस जमा करवाने का कार्य होगा। 14 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन होगा। 15 जुलाई को वर्ग आवंटन एवं विषय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर 16 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कला संकाय की 1400 सीटों के मुकाबले 3484 आवेदन

माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के नोडिल प्रभारी कमोद मीणा ने बताया कि कॉलेज में आर्ट्स की 1400 सीटों पर 3484 फॉर्म आए हैं। इसी तरह से साइंस बायो में 264 सीट पर 650 आवेदन आ चुके हैं। जबकि मैथ्स में 264 सीटों पर 256 और कॉमर्स में 1200 सीटों पर केवल 763 आवेदन ही आए हैं। इसके अलावा बीबीए पार्ट -1 में 60 के मुकाबले 81, बीए ज्योग्राफी 4वर्ष के लिए 40 के बदले 6 तथा बीए इकॉनोमिक्स 4 वर्ष में एक आवेदन आया है।

Hindi News / Bhilwara / स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की वरीयता सूची का प्रकाशन होगा

ट्रेंडिंग वीडियो