scriptएमपी के भिंड में भीषण हादसे में कई मौतों से मचा कोहराम, 25 घायलों में एक दर्जन लोग गंभीर | Several deaths caused chaos in a horrific accident in Bhind | Patrika News
भिंड

एमपी के भिंड में भीषण हादसे में कई मौतों से मचा कोहराम, 25 घायलों में एक दर्जन लोग गंभीर

Bhind accident मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

भिंडFeb 24, 2025 / 08:19 pm

deepak deewan

Several deaths caused chaos in a horrific accident in Bhind

Several deaths caused chaos in a horrific accident in Bhind

मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रदेश के भिंड में सोमवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक बेकाबू होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब तीन दर्जन लोग सवार थे। दुर्घटना होते ही मौके पर कोहराम मच गया, घायल बुरी तरह चीख-पुकार करने लगे। मौ-गोहद मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया।
ग्वालियर के मठ पूरा निवासी मायाराम जाटव अपनी बहन के घर मौ के पिपहाड़ा गांव में परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गए थे। करीब तीन दर्जन लोग “पछ” कार्यक्रम के बाद सोमवार दोपहर को ग्वालियर वापस लौट रहे थे तभी गोहद थाना इलाके के इटाईंदा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: कौन है वह विश्वस्त शख्स जिसे साथ लेकर भोपाल आए उद्योगपति गौतम अडाणी

ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। झाँकरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मौ और गोहद अस्पताल भेजा। गोहद में 11 साल के आदित्य और 9 साल की छोटी बहन नंदो की मौत हो गई। मौ अस्पताल में महिला सुनीता जाटव की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर रेफर किया जिनमें मृत बच्चों की मां आशा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Hindi News / Bhind / एमपी के भिंड में भीषण हादसे में कई मौतों से मचा कोहराम, 25 घायलों में एक दर्जन लोग गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो