पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया।
ग्वालियर के मठ पूरा निवासी मायाराम जाटव अपनी बहन के घर मौ के पिपहाड़ा गांव में परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गए थे। करीब तीन दर्जन लोग “पछ” कार्यक्रम के बाद सोमवार दोपहर को ग्वालियर वापस लौट रहे थे तभी गोहद थाना इलाके के इटाईंदा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: कौन है वह विश्वस्त शख्स जिसे साथ लेकर भोपाल आए उद्योगपति गौतम अडाणी ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। झाँकरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मौ और गोहद अस्पताल भेजा। गोहद में 11 साल के आदित्य और 9 साल की छोटी बहन नंदो की मौत हो गई। मौ अस्पताल में महिला सुनीता जाटव की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर रेफर किया जिनमें मृत बच्चों की मां आशा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।