अभी इसमें थोड़ा समय है। करीब 300 मीटर की सुभाष ब्रिज की थर्ड लेकर लिए मोती नगर की पूरी बस्ती को हटाने की योजना है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अपने 135 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा नगर निगम, पुलिस के कर्मचारी और अफसर अलग है।
कार्रवाई के दौरान बदला रहेगा मार्ग
भोपाल. नगर निगम और पुलिस द्वारा रविवार को मोतीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी है। इस दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। प्रभात चौराहा, मैदामिल, रचना टॉवर, मेहता मार्केट, सवंतिका पेट्रोल पंप होकर चेतक ब्रिज तक का मार्ग बदला रहेगा। वैकल्विक मार्ग: प्रभात चौराहा से आइटीआइ तिराहा, सिक्योरिटी लाइन, कॅरियर कॉलेज होकर चेतक ब्रिज की ओर आवागमन कर सकेंगे प्रभात चौराहा से बोगदा पुल, जिंसी, लिली चौराहा, कंट्रोल रूम, पुरानी जेल रोड होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे।