शहर में बारिश(Rain Alert) होते ही तापमान में 8 डिग्री से अधिक की गिरावट आ गई। दोपहर में भेल, कोलार रोड, नर्मदापुरम रोड, एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी सहित अनेक स्थानों पर तेज बौछारें पड़ी। ऐसे में उमस से परेशान लोगों ने राहत की सास ली। दोपहर 2:30 बजे शहर का अधिकतम तापमान 37.4 था जो शाम 5:30 बजे लुढ़ककर 29.2 डिग्री पर पहुंच गया।
ये भी पढ़े
– एमपी के 38 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां भारी ओलावृष्टि की चेतावनी कई कॉलोनियों में बिजली गुल
दोपहर बाद आंधी, बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और लगभग आधे से पौन घंटे तक बिजली गुल रही। शहर के नर्मदापुरम रोड, दानिश कुंज, भदभदा, नेहरू नगर, कोटरा, आरिफ नगर, जहांगीराबाद, एमपी नगर सहित अनेक स्थानों पर बिजली गुल रही।
आज भी बादल, बौछारों की संभावना
मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि इस समय नमी अधिक है, इसलिए थोड़ी तपिश के बाद दोपहर बाद, शाम के समय लोकल सिस्टम के कारण भी गरज चमक, बादल, बौछारों की स्थिति बन रही है। अभी मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा।