scriptएमपी में गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी | AHeavy rain warning with thunder and lightning issued in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी

MP Weather : मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि इस समय नमी अधिक है, इसलिए थोड़ी तपिश के बाद दोपहर बाद, शाम के समय लोकल सिस्टम के कारण भी गरज चमक, बादल, बौछारों की स्थिति बन रही है।

भोपालMay 14, 2025 / 07:29 am

Avantika Pandey

Very Heavy Rain Alert
MP Weather: ज्येष्ठ माह की मंगलवार से शुरुआत हो गई है। आमतौर पर ज्येष्ठ माह की शुरुआत तपिश के साथ होती है, लेकिन इस बार बदला हुआ मौसम का मिजाज ज्येष्ठ में भी आषाढ़ माह का अहसास करा रहा है। कभी गर्मी बेहाल कर रही है, तो कभी बौछारें राहत दे रही हैं। मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आसपास मौसम का मिजाज तेजी से बदला और शहर में गरज चमक के साथ 56 किमी की रतार से तेज हवा चली और बौछारे पड़ीं।
शहर में बारिश(Rain Alert) होते ही तापमान में 8 डिग्री से अधिक की गिरावट आ गई। दोपहर में भेल, कोलार रोड, नर्मदापुरम रोड, एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी सहित अनेक स्थानों पर तेज बौछारें पड़ी। ऐसे में उमस से परेशान लोगों ने राहत की सास ली। दोपहर 2:30 बजे शहर का अधिकतम तापमान 37.4 था जो शाम 5:30 बजे लुढ़ककर 29.2 डिग्री पर पहुंच गया।
ये भी पढ़े – एमपी के 38 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां भारी ओलावृष्टि की चेतावनी

कई कॉलोनियों में बिजली गुल

दोपहर बाद आंधी, बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और लगभग आधे से पौन घंटे तक बिजली गुल रही। शहर के नर्मदापुरम रोड, दानिश कुंज, भदभदा, नेहरू नगर, कोटरा, आरिफ नगर, जहांगीराबाद, एमपी नगर सहित अनेक स्थानों पर बिजली गुल रही।

आज भी बादल, बौछारों की संभावना

मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि इस समय नमी अधिक है, इसलिए थोड़ी तपिश के बाद दोपहर बाद, शाम के समय लोकल सिस्टम के कारण भी गरज चमक, बादल, बौछारों की स्थिति बन रही है। अभी मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में गरज चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो