scriptमंत्री विजय शाह पर ‘फायर’ हुईं उमा भारती, कह डाली बड़ी बात.. | MP BJP uma bharti attacks minister vijay shah over sofia qureshi controversial statement | Patrika News
भोपाल

मंत्री विजय शाह पर ‘फायर’ हुईं उमा भारती, कह डाली बड़ी बात..

MP BJP: उमा भारती ने कहा- कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह ने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है…।

भोपालMay 14, 2025 / 09:34 pm

Shailendra Sharma

uma bharti
MP BJP: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस जहां मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने भी मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच अब पूर्व सीएम और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की बात कही है।


मंत्री विजय शाह पर ‘फायर’ हुईं उमा भारती


उमा भारती ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट कर विजय शाह के विवादित बयान पर अपना रूख साफ कर दिया है। अपनी पोस्ट में उमा भारती ने लिखा है- विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है। बता दें कि मंत्री विजय शाह को विवादित बयान देने के कुछ देर बाद ही पार्टी संगठन ने भोपाल तलब किया था और फिर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे विजय शाह, जे.पी नड्डा ने मांगी मंत्री की रिपोर्ट


विजय शाह ने क्या कहा था?

मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय विभाग और भोपाल गैस त्रासदी विभाग के मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने (आतंकियों) ने कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है। तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। पूरा बयान सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें..भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन

Hindi News / Bhopal / मंत्री विजय शाह पर ‘फायर’ हुईं उमा भारती, कह डाली बड़ी बात..

ट्रेंडिंग वीडियो